Earthquake: अहले सुबह फिर डोली जम्मू कश्मीर की धरती, घर से बाहर भागे लोग

Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) कटरा के पूर्व में आज यानी गुरुवार को सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई

By Prabhat Khabar Print Desk | February 17, 2022 7:10 AM

Earthquake in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) कटरा के पूर्व में आज यानी गुरुवार को सुबह भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई. वहीं, भूकंप आते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल गये. भूकंप से नुकसान की अबतक कोई खबर नहीं है. स्थानीय समय के अनुसार भूकंप अहले सुबह करीब 3.02 बजे आया.

इससे पहले बुधवार को भी जम्मू-कश्मीर (Earthquake in Jammu Kashmir) में भूकंप के झटके महसूस किए गए. बुधवार को आये भूकंप के हल्के झटकों में किसी को कोई नुक्सान नहीं हुआ. बुधवार को आये भूकंप का केंद्र पहलगाम इलाके में था. पदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक कल का भूकंप करीब पांच बजकर 43 मिनट पर महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गयी.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version