Drugs: डीआरआई ने मुंबई हवाई अड्डे पर 47 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ किया जब्त

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर कोलंबो (श्रीलंका) से आई एक महिला यात्री से 4.7 किलोग्राम कोकीन जब्त करने में सफलता हासिल की. जिसकी अवैध बाजार में कीमत लगभग 47 करोड़ रुपये है. एक विशिष्ट सूचना के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने महिला यात्री के आते ही उसे रोक लिया और उसके सामान की गहन जांच की.

By Vinay Tiwari | November 1, 2025 7:27 PM

Drugs: केंद्र सरकार ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. ड्रग्स और नारकोटिक्स के खिलाफ जांच एजेंसियों को सख्त से सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. सरकार की सख्ती का परिणाम है कि देश में व्यापक पैमाने पर ड्रग्स और उसके संरक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर कोलंबो (श्रीलंका) से आई एक महिला यात्री से 4.7 किलोग्राम कोकीन जब्त करने में सफलता हासिल की. जिसकी अवैध बाजार में कीमत लगभग 47 करोड़ रुपये है. 


एक विशिष्ट सूचना के आधार पर डीआरआई अधिकारियों ने महिला यात्री के आते ही उसे रोक लिया और उसके सामान की गहन जांच की. जांच के दौरान कॉफी के पैकेट के अंदर चालाकी से छिपाए गए एक सफेद पाउडर जैसे पदार्थ के नौ पाउच मिले. एनडीपीएस फील्ड किट से प्रारंभिक जांच में इस पदार्थ के कोकीन होने की पुष्टि हुई. त्वरित और समन्वित कार्रवाई करते हुए डीआरआई ने सिंडिकेट के चार और लोगों को गिरफ्तार किया. जिसमें एक इस कोकीन का खेप लेने हवाई अड्डे पर आया था और तीन अन्य तस्करी किए गए इस नशीले पदार्थों के वित्तपोषण, लॉजिस्टिक्‍स और वितरण नेटवर्क से जुड़े पाए गए. सभी आरोपियों को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया.

अंतर्राष्ट्रीय सिंडिकेट पर रखी जा रही है सख्त नजर


डीआरआई द्वारा हाल ही में की गई कुछ जब्ती चिंताजनक प्रवृत्ति की ओर इशारा करती हैं, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट तेजी से भारतीय महिलाओं का कूरियर के रूप में शोषण कर रहे हैं. महिलाओं का उपयोग तस्करी को छिपाने और जांच में इसका पता लग जाने से बचने के लिए खाद्य पदार्थों और रोजमर्रा की खाद्य वस्तुओं में मादक पदार्थ छिपा रहे हैं. तस्करी की कोशिश को अंजाम देने वाले व्यापक अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का पर्दाफाश करने के लिए आगे की जांच जारी है. 


डीआरआई ऐसे नेटवर्क को ध्वस्त करने के अपने मिशन पर अडिग है और मादक पदार्थों की आपूर्ति श्रृंखलाओं को लगातार बाधित करके और भारत के युवाओं, अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करके नशा मुक्त भारत के दृष्टिकोण के लिए प्रतिबद्ध है. हाल के वर्ष में जांच एजेंसियों की ओर से बड़े पैमाने पर ड्रग्स की जब्ती की गयी है. गुजरात, दिल्ली सहित कई राज्यों में अरबों रुपये के नशीले पदार्थ को जब्त करने में सफलता मिली है. ड्रग्स के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. 

ReplyForwardShare in chatNew