पुणे के आसमान में 1000 ड्रोन ने दिखाया जलवा, करतब देख हर कोई मंत्रमुग्ध! पीएम मोदी के जन्मदिन पर देशभर से जुटे 50 हजार लोग

Drone Show: 17 सितंबर की रात पुणे का आसमान रंगीन रोशनी नहा रहा था. 1000 ड्रोन से ऐसा करतब दिखाया की लोग मंत्रमुग्ध होकर आसमान निहारते रहे. आयोजन खास था और मौका बेहद खास. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर पुणे में ड्रोन लाइट शो देखने मानो पूरा देश उमड़ पड़ा हो. राजस्थान, दिल्ली समेत देशभर से 50,000 से ज्यादा लोगों ने अपनी आंखों से यह सुंदर नजारा देखा.

By Pritish Sahay | September 18, 2025 8:43 PM

Drone Show: 17 सितंबर 2025 की रात पुणे के आसमान में कुछ खास हो रहा था, और मौका उससे भी खास था. आसमान रंगीन रोशनी ने नहा रहा था और मंत्रमुग्ध करने वाली रंगीन आकृति को लोग अपलक निहार रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर आयोजित महाराष्ट्र का पहला ड्रोन लाइट शो देख हर कोई मुग्ध हो गया था. इस सुंदर नजारे को 50 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइव देखा. ड्रोन के रोमांचक करतब को देखने सिर्फ पुणे के ही नहीं दिल्ली, राजस्थान समेत देश के कोने-कोने से लोग आए थे.

Drone show pm modi 75th birthday

1000 ड्रोन ने दिखाया गजब का करतब

जैसे ही 1000 ड्रोनों ने आसमान में उड़कर आकृतियां बनाने शुरू की तो पूरा मैदान भारत माता की जय, छत्रपति शिवाजी महाराज, ज्योतिबा फुले दंपती, मोदी जी अपनी माताजी के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत के नारों और तालियों से गूंज उठा. हर तरफ से भारत माता की जय, “छत्रपति शिवाजी महाराज की जय” और मोदी-मोदी सुनाई पड़ रही थी.

Drone show pm modi 75th birthday

ड्रोन शो देखकर हर कोई हो गया मंत्रमुग्ध

करीब आधे घंटे तक चले इस शो ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया. लोग मोबाइल से वीडियो बनाने नजर आए. उनकी आंखें आसमान से हट ही नहीं रही थीं. छोटे-छोटे बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं सबके चेहरे पर वही चमक थी जो ड्रोन की रोशनी में आसमान पर दिख रही थी.

Drone show pm modi 75th birthday

आसमान में बिखरी रंग-बिरंगी रोशनी

इस मेगा इवेंट का आयोजन केंद्रीय मंत्री और पुणे सांसद मुरलीधर मोहोल ने किया. भीड़ इतनी भारी थी कि मैदान के बाहर भी लोग रुककर शो का नजारा ले रहे थे. सबके जेहन में यही था कि ‘ये नजारा जिंदगी भर याद रहेगा.’ ड्रोन शो ने साफ कर दिया कि भारत टेक्नोलॉजी में किसी से पीछे नहीं और जब मौका हो जश्न का – तो पूरे देश के दिल एक साथ धड़कते हैं.