जम्मू के सेना इलाकों में फिर दिखा ड्रोन, सेना अलर्ट

बुधवार तड़के सुबह भी जम्मू में डिफेंस कैंप के पास ड्रोन देखे गये हैं. एक जगह नहीं जवानों ने तीन अलग- अलग जगहों पर ड्रोन देखे हैं. ड्रोन कलुचक, मिरांसाहिब और कुंजवानी इलाके में देखे गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2021 10:56 AM

जम्मू एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा में तैनात जवान लगातार इलाके पर नजर बनाये हुए हैं. जम्मू में आज भी सुरक्षा जवानों को सुबह ड्रोन नजर आया. इन हमलों के बाद कई बार इन इलाकों में ड्रोन नजर आ चुके हैं. बुधवार तड़के सुबह भी जम्मू में डिफेंस कैंप के पास ड्रोन देखे गये हैं. एक जगह नहीं जवानों ने तीन अलग- अलग जगहों पर ड्रोन देखे हैं. ड्रोन कलुचक, मिरांसाहिब और कुंजवानी इलाके में देखे गये हैं.

ड्रोन से हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सुरक्षा जवान अलर्ट मोड पर हैं. ड्रोन हमले के बाद जो ड्रोन की संदिग्ध गतिविधियां देखी गयी है वो डिफेंस इंस्टालेशन्स के आस पास देखी गयी है.

Also Read: ड्रोन हमले से निपटने के लिए आधुनिक तकनीक और नयी रणनीति बनाने में जुटी सरकार

बुधवार की सुबह तकरीबन 4.40 बजे कलुचक में गोस्वामी एन्क्लेव के पास ड्रोन नजर आया. इसके बाद करीब 4.52 कुंजवानी इलाके में ही एयरफोर्स सिग्नल के पास ड्रोन दिखा ड्रोन की दूरी तकरीबन 800 मीटर की ऊंचाई पर बतायी जा रही है.

सेना से जुड़े प्रतिबंधित क्षेत्रों में लगातार ड्रोन का नजर आना किसी हमले की साजिश का हिस्सा हो सकती है. यह पहली बार नहीं है जब जम्मू के एयरबेस पर हुए ड्रोन से आतंकी हमले के बाद संदिग्ध ड्रोन नजर आया हो इससे पहले भी सोमवार की देर रात को भी सुंजवान मिलिट्री स्टेशन के पास ड्रोन नजर आया था. यहां एक नहीं तीन ड्रोन देखे गये थे.

Also Read: देश में बिहार-झारखंड सहित इन राज्यों में फिर वैक्सीन की किल्लत, कई सेंटर बंद

जम्मू एयरबेस में ड्रोन का इस्तेमाल कर दो धमाके किये गये. पहला धमाका छत पर हुआ था और दूसरा धमाका खुले में हुआ था. हमले के बाद सूत्रों से मिली खबर के अनुसार आतंकी किसी बड़ी चीज को निशाना बनाना चाहते थे.

Next Article

Exit mobile version