Drone Attack Rajasthan: जैसलमेर में पाकिस्तान का हमला, प्रोजेक्टाइल का मलबा बरामद, सेना ने जारी किया वीडियो

Drone Attack Rajasthan: पाकिस्तान की ओर से भारतीय इलाकों पर लगातार ड्रोन से हमला किया जा रहा है. कश्मीर से लेकर गुजरात के भुज तक पाकिस्तान सेना ने शुक्रवार रात को हमला किया. राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान के हमले के सबूत के तौर पर एक प्रोजेक्टाइल का मलबा मिला है.

By Pritish Sahay | May 10, 2025 4:18 PM

Drone Attack Rajasthan: पाकिस्तान भारत के इलाकों में लगातार हमला कर रहा है. शनिवार को राजस्थान के जैसलमेर के बडोरा गांव से भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एक प्रक्षेप्य का मलबा बरामद किया है. सेना के जवानों ने मलबे को अपने कब्जे में ले लिया है. शुक्रवार (9 मई) की रात पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर ड्रोन हमला किया गया था. भारत के 26 इलाकों में पाकिस्तानी सेना ने ड्रोन से हमला किया था. हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मंसूबों को विफल कर दिया. उसके सारे हमलावर ड्रोनों को एयर डिफेंस सिस्टम से नष्ट कर दिया गया.

राजस्थान के कई इलाकों पर हमला

पाकिस्तान की ओर से जारी हमलों के कारण राजस्थान के सीमावर्ती जिलों श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चुरू में शनिवार सुबह तक प्रशासन ने रेड अलर्ट घोषित रखा. साथ ही लोगों से अपील की गई कि वो घरों में ही रहें. बाद में करीब दस बजे प्रशासन ने ग्रीन अलर्ट जारी कर दिया. हनुमानगढ़ जिला प्रशासन ने सुबह लगभग साढ़े आठ बजे रेड अलर्ट की घोषणा की थी. इसी तरह श्रीगंगानगर और चुरू जिला प्रशासन ने भी हवाई हमले का रेड अलर्ट घोषित करते हुए लोगों से सचेत रहने की अपील की.

शुक्रवार रात पोकरण, जैसलमेर और बाड़मेर में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले किए गए. हालांकि वायु रक्षा प्रणाली ने ड्रोन को हवा में ही मार गिराया. इस सैन्य कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई हालांकि शनिवार सुबह बाड़मेर और जैसलमेर में विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध वस्तुएं या ड्रोन का मलबा जैसी वस्तुएं मिलीं. जिन स्थानों पर ड्रोन देखे गए उनमें जम्मू कश्मीर में बारामुला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा और जम्मू, पंजाब में फिरोजपुर, पठानकोट और फाजिल्का, राजस्थान में जैसलमेर, लालगढ़ जाटान एवं बाड़मेर और गुजरात में भुज, कुआरबेट और लाखी नाला शामिल हैं.

26 इलाकों पर हमला

शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला से लेकर गुजरात के भुज तक पाकिस्तान की सेना ने 26 इलाकों पर ड्रोन से हमला किया. हथियारों से लैस ड्रोन से पाकिस्तान ने भारतीय इलाकों पर हमला बोला. हालांकि एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोनों को मार गिराया. वहीं पाकिस्तान के हमले का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब भी दिया है.

Also Read: Pakistan Attack: बारामूला से भुज तक पाकिस्तान का ड्रोन अटैक, 26 जगहों पर हमला, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब