दिल्ली में जल्द शुरू हो सकती है मेट्रो सेवा, DMRC ने ट्वीट कर दिए संकेत

देश में जारी कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच दिल्ली मेट्रो के ट्वीट से ये सकेंत मिले हैं कि मेट्रो सेवाएं जल्द शुरू हो सकती है. DMRC ने ट्वीट कर कहा सुरक्षित संचालन शुरू करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित हाउसकीपिंग कर्मचारियों को स्टेशनों पर तैनात किया गया है, ताकि यात्रियों के आवागमन क्षेत्रों और एएफसी गेट्स, लिफ्ट और एस्केलेटरों की सफाई सुनिश्चित की जा सके.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2020 9:15 PM

नयी दिल्ली : देश में जारी कोरोना संकट और लॉकडाउन के बीच दिल्ली मेट्रो के ट्वीट से ये सकेंत मिले हैं कि मेट्रो सेवाएं जल्द शुरू हो सकती है. DMRC ने ट्वीट कर कहा सुरक्षित संचालन शुरू करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित हाउसकीपिंग कर्मचारियों को स्टेशनों पर तैनात किया गया है, ताकि यात्रियों के आवागमन क्षेत्रों और एएफसी गेट्स, लिफ्ट और एस्केलेटरों की सफाई सुनिश्चित की जा सके.

दिल्ली मेट्रो रेल निगम की ट्रेनें अपनी तरफ से पूरी तरह तैयार है कि जैसे ही सरकार का आदेश होगा एक बार फिर दिल्ली के लोगों के लिए मैट्रो चलने लगेगी. दिल्ली मेट्रो संचालन के लिए पूरी तरह तैयार है इस बात की जानकारी DMRC के अधिकारियों ने पहले भी दिया था.

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली मेट्रो के संचालन के शुरू होने पर यात्रियों के प्रवेश को लेकर CISF ने एक प्रस्ताव तैयार किया था.इस प्रस्ताव में शामिल उपायों के तहत यात्रियों को जांच से पूर्व शरीर पर धारण की गई किसी भी धातु को हटाना होगा. मास्क पहनने के साथ-साथ आरोग्य सेतु ऐप भी मोबाइल में डाउनलोड होना चाहिए. अगर किसी यात्री में फ्लू के लक्षण होंगे तो उसे यात्रा की अनुमति नहीं मिलेगी. DMRC से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

योजना में कहा गया है, ‘आरोग्य सेतु एप्लिकेशन से जारी ई-पास से कोविड-19 के लक्षण वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें मेट्रो के उपयोग से रोका जा सकता है. मेट्रो परिसर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा साथ ही हर प्रवेश बिंदु पर हैंडवाश और हैंड सैनिटाइजर की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.