DK Shivakumar vs Siddaramaiah: कर्नाटक कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद पर घमासान जारी, क्या डीके शिवकुमार बनेंगे नये सीएम?
DK Shivakumar vs Siddaramaiah: कर्नाटक कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान जारी है. सीएम सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार एक बार फिर से आमने-सामने हैं. दिल्ली की दौड़ भी जारी है. इस बीच शिवकुमार ने मुख्यमंत्री बनने की अटकलों पर बड़ा बयान भी दे दिया है.
DK Shivakumar vs Siddaramaiah: कर्नाटक में राजनीतिक उथल-पुथल और CM पद को लेकर चल रही अटकलों पर कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने कहा, “कोई कन्फ्यूजन नहीं है. किसी को कुछ भी मांगना नहीं चाहिए. कोई ग्रुप नहीं है. सिर्फ एक ग्रुप है- कांग्रेस ग्रुप. हमारा ग्रुप 140 MLA का है.”
मुख्यमंत्री बनने की अटकलों पर क्या बोले शिवकुमार?
मुख्यमंत्री बनने की अटकलों पर कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने कहा, मैं मीडिया में कुछ नहीं बोलना चाहता. हम पार्टी के मुद्दों पर चारदीवारी के अंदर चर्चा करेंगे, मीडिया में नहीं. कोई और चर्चा नहीं है, बस पार्टी का झंडा ऊंचा रखना है, इस संविधान को ऊंचा रखना है और संविधान की रक्षा करनी है. कांग्रेस MLA के एक ग्रुप द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की मांग के बारे में पूछे जाने पर कर्नाटक के डिप्टी CM ने कहा, मेरा यहां कोई ग्रुप नहीं है.
अगर कुछ होगा तो मैं समय मांगूंगा : शिवकुमार
दिल्ली दौरे पर कर्नाटक के डिप्टी CM डीके शिवकुमार ने कहा, “अगर कुछ होगा तो मैं समय मांगूंगा क्योंकि मैं 4 MLC सीटों के लिए उम्मीदवारों को फाइनल करना चाहता हूं. मैं KPCC ट्रस्ट और हमारी प्रॉपर्टीज को फिर से बनाना चाहता था, मैं पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ इस पर चर्चा करना चाहता हूं.”
सिद्धारमैया का दावा, पूरा करेंगे अपना कार्यकाल
एक ओर मुख्यमंत्री पद को लेकर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ताल ठोक रहे हैं, तो दूसरी ओर मौजूदा सीएम सिद्धारमैया ने साफ कर दिया है कि वो अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले हैं. कर्नाटक कांग्रेस में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सिद्धारमैया दिल्ली की दौड़ लगा चुके हैं.
कर्नाटक मुद्दे पर राहुल-सोनिया से चर्चा करेंगे खरगे
कर्नाटक में जारी राजनीतिक उथल-पुथल पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने साफ कर दिया है कि इस मुद्दे पर वो राहुल गांधी और सोनिया गांधी से बात करेंगे, तब कोई समाधान करेंगे.
