Karnatka Election: सालाना 100 करोड़ की संपत्ति बनाने वाले कांग्रेस नेता हैं ‘डीके शिवकुमार’

कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिव कुमार सालाना 100 करोड़ की संपत्ति बनाते हैं, ताजा चुनावी हलफनामे में डीके शिवकुमार ने बताया है की 2018 से लेकर अब तक उनकी संपती में 68 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और उनकी कुल संपत्ति 1414 करोड़ है

By Abhishek Anand | April 18, 2023 8:20 PM

कर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार सालाना 100 करोड़ की संपत्ति बनाते हैं, जी हां आपने सही सुना, ताजा चुनावी हलफनामे में डीके शिव कुमार ने बताया है की 2018 से लेकर अब तक उनकी संपती में 68 प्रतिशत का इजाफा हुआ है और उनकी कुल संपत्ति 1414 करोड़ है, यानी उनकी संपत्ति में प्रति वर्ष 100 करोड़ से भी ज्यादा का इजाफा हुआ है.

2018 से अबतक शिवकुमार की संपत्ति में 68 प्रतिशत का इजाफा 

एएनआई के अनुसार, 2013 में डीके शिवकुमार की संपत्ति का मूल्य ₹251 करोड़ था और 2018 में, उनके और उनके परिवार के पास मौजूद संपत्ति का संयुक्त मूल्य ₹840 करोड़ थी. वहीं 2023 में शिवकुमार की संपत्ति भारी इजाफा हुआ, डीके शिवकुमार की संपत्ति में पिछले पांच वर्षों में 68 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. अपने हलफनामे के अनुसार, डीके शिवकुमार देश के सबसे धनी राजनेताओं में से एक

डीके शिवकुमार के पास 12 बैंक अकाउंट 

हलफनामे से यह भी पता चला है कि उनके पास 12 बैंक खाते हैं, जिनमें से कुछ को उनके भाई डीके सुरेश द्वारा संयुक्त रूप से इस्तेमाल किया जाता है. उनके हलफनामे के अनुसार, डीके शिवकुमार पर भी ₹225 करोड़ का कर्ज है. उनके नाम से केवल एक टोयोटा कार पंजीकृत है, और इसकी कीमत 8,30,000 लाख है. उन्होंने अपनी वार्षिक आय 14.24 करोड़ रुपये और अपनी पत्नी की वार्षिक आय 1.9 करोड़ रुपये घोषित की.

7 बार विधायक रह चुके हैं शिवकुमार 

आपको बताएं कि, डीके शिवकुमार सात बार विधायक चुने जा चुके हैं और इस बार उनकी नजर मुख्यमंत्री पद पर है, हालांकि, उन्होंने दोहराया कि चुनाव जीतने के बाद आलाकमान सीएम उम्मीदवारी के बारे में फैसला करेगा.

रैली में नोट बांटने का वीडिओ हुआ था वायरल 

वहीं आपको जानकारी दें कि कुछ दिन पहले डीके शिवकुमार का एक रैली में लोगों के बीच 500 रुपये ने बांटने का वीडिओ वायरल हुआ था, जिसके लेकर बीजेपी ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी.

Next Article

Exit mobile version