अटल, शत्रुघ्न और BJP… धर्मेंद्र का क्या था इन सब से सियासी कनेक्शन?

Dharmendra Death: दिग्गज बॉलीवुड के अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. बहुत कम लोग होंगे जो उनके राजनीतिक कैरियर के बारे में जानते होंगे. आइए धर्मेंद्र के बीजेपी कनेक्शन के बारे में जानते हैं.

By Ayush Raj Dwivedi | November 24, 2025 2:58 PM

Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र अब हमारे बीच नही रहे. इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया एक्स पर साझा की है. 89 वर्षीय धर्मेंद्र पिछले दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे. धर्मेंद्र का नाम सिर्फ बॉलीवुड तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई थी. धर्मेंद्र ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत बीजेपी से किया था.

बॉलीवुड से राजनीति तक का सफर

धर्मेंद्र ने 2004 में बीजेपी के साइनिंग इंडिया अभियान से प्रभावित होकर धर्मेंद्र राजनीति में आए थे. शत्रुघ्न सिन्हा के साथ उनकी मुलाकात बीजेपी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी से हुई, जिसके बाद उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ. बीजेपी ने उन्हें राजस्थान के बीकानेर से चुनावी मैदान में उतारा था. धर्मेंद्र ने करीब 60,000 वोटों के अंतर से कांग्रेस के रमेश्वर लाल डूडी को हराकर संसद भवन पहुंचे थे.

फिल्मी डायलॉग से जनता का जीता था दिल

धर्मेंद्र ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘शोले’ के डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए जनता से वादा किया कि अगर सरकार उनकी बात नहीं मानेगी, तो वह संसद की छत पर खड़े होकर कूद जाएंगे. हालांकि, उनका राजनीतिक करियर लंबे समय तक नहीं चला. धर्मेंद्र ने अपने 5 साल के कार्यकाल में संसद में बहुत कम बार भाग लिया. बीकानेर की जनता ने अक्सर शिकायत की कि सांसद अपने क्षेत्र में कम समय बिताते हैं और ज्यादातर समय फिल्मों की शूटिंग या फार्महाउस में व्यतीत करते थे.

पुलिस ने की मौत की पुष्टि

300 से ज्यादा फिल्मों में काम करके मनोरंजन जगत में एक अलग मुकाम हासिल करने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का सोमवार को निधन हो गया. वह 89 वर्ष के थे. मुंबई में पुलिस ने यह जानकारी दी है.
उनके परिवार की ओर से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गयी है. धर्मेंद्र पिछले कुछ वक्त से बीमार थे और मुंबई के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.