Video : मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे डीजीपी, सिपाही ने कहा- कमरा नंबर 24 में जाइए

Video : हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने पीड़ित बनकर गुरुग्राम स्थित साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन (ईस्ट) में अचानक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां चल रहे कामकाज का जायजा लिया. इसका वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो.

By Amitabh Kumar | December 2, 2025 12:57 PM

Video : हरियाणा के डीजीपी ओपी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा– मैं साइबर थाना गुरुग्राम Digital Arrest का मुकदमा दर्ज कराने निजी कार से पहुंचा. इस दौरान गेट के सिपाही ने नहीं पहचाना. जब मैंने कहा कि मुकदमा दर्ज कराना है तो बोला कि ड्यूटी ऑफिसर सेकंड फ्लोर पर कमरा नंबर 24 में है. वहां वो एक शिकायतकर्ता के काम में लगा था. आप भी देखें ये वीडियो.

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डीजीपी ने खुद को ‘डिजिटल अरेस्ट’ का पीड़ित बताया. वे निजी गाड़ी से थाने पहुंचे. बाद में डीजीपी ने कहा कि मैं खुद यह देखना चाहता था कि एक आम नागरिक को कैसी प्रक्रिया, व्यवहार और मदद मिलती है. सिंह ने बताया कि थाने पर मौजूद संतरी ने तय नियमों का पालन करते हुए उन्हें शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया समझाई और जांच अधिकारी के पास भेजा. दौरे के दौरान डीजीपी ने थाना कामकाज, पीड़ित सहायता प्रणाली, रिस्पांस सिस्टम और जागरूकता व्यवस्था की भी समीक्षा की.

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को