अगले 5 मिनट में इंडिया गेट पर बम धमाका होगा… दिल्ली पुलिस को आया कॉल, फिर…

दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट पर बम विस्फोट होने की कथित फर्जी सूचना देने के आरोप में हरियाणा के फरीदाबाद से 40 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.अधिकारियों ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान राकेश मेहता (40) के रूप में हुई है, जो एक मजदूर है और अपनी माँ और दो भाइयों के साथ फरीदाबाद के दीपाली एन्क्लेव में रहता है .

By Agency | June 16, 2020 8:01 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट पर बम विस्फोट होने की कथित फर्जी सूचना देने के आरोप में हरियाणा के फरीदाबाद से 40 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.अधिकारियों ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान राकेश मेहता (40) के रूप में हुई है, जो एक मजदूर है और अपनी माँ और दो भाइयों के साथ फरीदाबाद के दीपाली एन्क्लेव में रहता है .

पुलिस ने बताया कि सोमवार को दोपहर बाद करीब 1.40 बजे कॉल आया.फोन करने वाले ने कहा कि अगले पांच मिनट के भीतर इंडिया गेट पर बम विस्फोट होगा.पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) ईश सिंघल ने बताया कि कुछ ही मिनटों में आपातकालीन अधिकारी और पीसीआर कर्मियों के साथ पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंच गई.चूंकि यह एक गंभीर कॉल था, इसलिए बम निरोधक दस्ता, वाटर बाउजर और दमकल कर्मियों को भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने के लिए सूचित कर दिया गया था.

Also Read: तो क्या न्यू यॉर्क जैसा हो जाएगा दिल्ली और मुंबई का हाल? विशेषज्ञ तो फिलहाल यही कह रहे…

इस बीच, पुलिस ने फोन करने वाले के साथ संपर्क स्थापित करने के लिए कई प्रयास किए, लेकिन वह संपर्क नहीं कर पाए.शुरुआत में, यह पाया गया कि फोन करने वाला दिल्ली के कालकाजी इलाके के गोविंदपुरी में रहता था, लेकिन जब पुलिस की एक टीम गोविंदपुरी के पते पर पहुंची, तो पाया कि वह व्यक्ति पांच-छह महीने पहले दूसरी जगह चला गया था.पुलिस टीम ने उसके बाद विनय नगर, फरीदाबाद में उसकी वर्तमान स्थान का पता लगाने में कामयाबी हासिल की लेकिन वह वहां भी नहीं मिला.

बाद में, दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की एक टीम ने मेहता को दीपाली एन्क्लेव स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया.उसे मंगलवार सुबह संयुक्त पूछताछ के लिए फरीदाबाद के तिलक मार्ग पुलिस थाने में ले जाया गया.पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान, यह पाया गया कि जब उसने कॉल किया तो मेहता शराब के नशे में था.पुलिस ने बताया कि मेहता के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है.उसे मेडिकल जांच के लिए डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया.

Posted By- Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version