Delhi Hospital Fire: हादसों का शनिवार, दिल्ली के एक अस्पताल में भीषण आग से एक की मौत; 8 घायल

Delhi Hospital Fire: दिल्ली के लिए शनिवार हादसों का दिन साबित हुआ. एक के बाद कई हादसे हुए जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. जैतपुर में दीवार गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई, तो विकास मार्ग स्थित कॉसमॉस अस्पताल में आग लगने से एक की मौत हो गई.

By ArbindKumar Mishra | August 9, 2025 4:07 PM

Delhi Hospital Fire: पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार अस्पताल में शनिवार दोपहर आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 10 लोग घायल हो गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार, आग लगने की सूचना दोपहर 12 बजकर 12 मिनट पर मिली जिसके बाद 8 दमकल वाहनों को मौके पर भेजा गया. अग्निशमन अधिकारी अशोक कुमार जायसवाल ने बताया, “दिल्ली अग्निशमन सेवा के नियंत्रण कक्ष को दोपहर करीब 12.20 बजे सूचना मिली कि कॉसमॉस अस्पताल में आग लग गई है. चार से पांच टीमें मौके पर पहुंचीं और आग सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर स्थित सर्वर रूम में लगी…11 लोगों को बचा लिया गया है और एक व्यक्ति की मौत हो गई.”

7 घायल को आनंद विहार अस्पताल में ही कराया गया भर्ती

अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से सात को आनंद विहार अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है, जबकि तीन अन्य को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Rain : दिल्ली में बारिश का कहर, दीवार गिरने से 8 लोगों की मौत

आग लगने की घटना में मामला दर्ज

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. लेकिन इस मामले को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस ने बताया, धारा 287/106(1) बीएनएस (285/304ए आईपीसी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.