Delhi Rain Alert: दिल्ली में आज फिर आफत की बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Delhi Rain Alert: दिल्ली में बारिश का कहर जारी है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 19, 20, 21, 22 और 24 अगस्त तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में अत्यधिक बारिश हो सकती है. कई क्षेत्रों में आंधी-तूफान आने की संभावना है. साथ ही कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है. आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है.

By Neha Kumari | August 19, 2025 11:50 AM

Delhi Rain Alert: दिल्ली में बारिश का दौर जारी है. लगातार 2 दिनों से रुक-रुक कर दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि 19 अगस्त को भी दिल्ली में बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान राज्य के कई इलाकों में आंधी-तूफान आ सकता है. आईएमडी ने चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.

मौसम विभाग के अनुसार, 20 और 21 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में गरज और चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा 22 अगस्त को आसमान में बादल छाए रहने की आशंका जताई गई है. 22, 23 और 24 अगस्त को दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने की आशंका भी है.

लगातार कई दिनों से हो रही भारी बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं कई इलाकों में जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है. कई जगहों की सड़कों पर कई-कई फुट तक पानी भर गया है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है. जगह-जगह जाम लग रहा है और लोग जलमग्न रास्तों से होकर गुजरने को मजबूर हैं. दफ्तर आने-जाने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

यह भी पढ़े: Vice President Election 2025 : कौन हैं तिरुचि शिवा? विपक्ष बना सकता है उम्मीदवार

यह भी पढ़े: Heavy Rain Warnings: मानसून का तांडव जारी, अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश, आंधी-तूफान का अलर्ट

यह भी पढ़े: Blue Drum Murder Case: पति की हत्या के बाद नीले ड्रम में छुपाई लाश, शव गलाने के लिए डाला नमक, प्रेमी संग पत्नी गिरफ्तार