Delhi Rain Alert: दिल्ली में बारिश-आंधी का तहलका! मौसम विभाग ने घरों में रहने का जारी किया अलर्ट

Delhi Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से राहत की उम्मीद जताई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शुक्रवार, 24 मई के लिए हल्की बारिश और 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है.

By Ayush Raj Dwivedi | May 24, 2025 10:26 AM

Delhi Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों गर्मी धीरे-धीरे बढ़ रही है, लेकिन राहत देने वाली हवाएं भी चल रही हैं. 23 मई को भारी बारिश और तेज आंधी का येलो अलर्ट जारी किया था. लेकिन यह पूर्वानुमान सटीक साबित नहीं हुआ. राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में ना तो बारिश हुई और ना ही तूफानी हवाएं चलीं. 24 मई के लिए मौसम विभाग ने फिर से हल्की बारिश और 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. इसके साथ ही एक बार फिर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट का मतलब होता है कि लोगों को आंधी-बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहना चाहिए. हालांकि, इस बार भी पूर्वानुमान सटीक बैठता है या नहीं, इस पर दिल्ली-एनसीआर के लोगों की नजरें टिकी हुई हैं.

आज का तापमान और पूर्वानुमान

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. तेज हवाएं 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. रात के तापमान में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखी जा रही है.

झारखंड में बारिश का अनुमान

मौसम विभाग (आईएमडी) ने झारखंड में अगले कुछ दिन तेज हवाओं के साथ आंधी आने और बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार 29 मई तक अधिकतम तापमान सामान्य से कम 31 से 37 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा, ‘‘ पूरे राज्य में छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश होने की संभावना है. हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की भी संभावना है. इस सप्ताह गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.’’ आईएमडी ने 30 मई से 5 जून तक भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.

बिहार में होगी बारिश

मौसम विभाग ने आज बिहार के सभी 38 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर सहित 12 जिलों में भारी बारिश के आसार हैं और वहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कुछ इलाकों में 50 मिमी तक बारिश हो सकती है. प्रदेश में 31 मई तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना व्यक्त की गई है.