Delhi Protest: विवादित पोस्टर मामले में बड़ी कार्रवाई, 2 प्रदर्शनकारियों को न्यायिक हिरासत

Delhi Protest: दिल्ली के इंडिया गेट पर हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान माओवादी कमांडर मादवी हिडमा के पोस्टर लिए प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. सड़क जाम, मिर्ची स्प्रे और हमले के आरोपों में 22 लोगों को गिरफ्तार कर पटियाला हाउस कोर्ट ले जाया गया है.

By Ayush Raj Dwivedi | November 24, 2025 5:03 PM

Delhi Protest: दिल्ली प्रोटेस्ट में गिरफ्तार हुए लोगों को अब पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया है. 2 प्रदर्शनकारियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस के अनुसार, ये प्रदर्शनकारी हाल ही में मुठभेड़ में मारे गए माओवादी कमांडर मादवी हिडमा के पोस्टर लिए हुए थे. जब उन्होंने सड़क को जाम करने की कोशिश की, तो पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर मिर्ची स्प्रे छिड़क दिया और उन पर हमला करने की कोशिश की.

22 लोगों को किया गया गिरफ्तार

इंडिया गेट के सी-हेक्सागॉन इलाके में रविवार को हुए एक विरोध प्रदर्शन ने अचानक हिंसक रूप ले लिया. प्रदर्शनकारियों पर सड़क जाम करने, पुलिस के काम में बाधा डालने और पहली बार दिल्ली पुलिसकर्मियों पर मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल करने के आरोप लगे हैं. इसी मामले में कुल 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो अलग-अलग थानों में FIR दर्ज की गई है.

नई दिल्ली जिले के डीसीपी देवेश कुमार महला ने सोमवार को बताया कि प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ दिए, सड़क पर बैठकर ट्रैफिक रोक दिया और पुलिस को हटाने की कार्रवाई के दौरान धक्का-मुक्की की. इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए. उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब किसी विरोध में पुलिस पर मिर्च स्प्रे का उपयोग किया गया.

दो थानों में एफआईआर, कई धाराओं में केस दर्ज

कर्तव्य पथ थाना में यहां दर्ज एफआईआर में छह पुरुष प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है. उन पर BNS की धारा 74, 79, 115(2), 132, 221, 223 और 61(2) के तहत मामला दर्ज है. प्रदर्शनकारियों पर सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने, बैरिकेड तोड़ने, पुलिस के काम में बाधा डालने और हिंसक रवैया अपनाने के आरोप हैं.

यह भी पढ़ें.. Former CJI BR Gavai: पूर्व CJI बी. आर. गवई ने कायम की मिसाल, क्यों होने लगी चर्चा?