दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक सिग्नल पर लगाया करीना कपूर का ‘Poo’, Road Safety के लिए अपनाया अनोखा तरीका

दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक कार लाल ट्रैफिक लाइट के सामने से गुजरती हुई दिखाई पड़ती है. उसी समय करीना कपूर का फेस नेट लाइट पर दिखता है, और अपना वही फेमस डायलॉग बोलती दिखती है...'कौन है ये, जिसने दोबारा मुड़कर मुझे नहीं देखा?'.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2022 10:41 PM

‘कौन है ये, जिसने दोबारा मुड़कर मुझे नहीं देखा?’ आपने इसे कई बार सुना या देखा होगा. करण जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ में करीना कपूर (Poo) के रोल में का फेमस संवाद है. अब करीना की यही आवाज आपको दिल्ली में हर चौक-चौराहों पर सुनाई देगी. दरअसल दिल्ली पुलिस ने लोगों को यातायात कानून का पालन कराने के लिए एक अनोखा जागरूकता अभियान चलाया है, जिसमें करीना कपूर का सहारा लिया है.

करीना कपूर करेंगी लोगों को जागरुक

दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें एक कार लाल ट्रैफिक लाइट के सामने से गुजरती हुई दिखाई पड़ती है. उसी समय करीना कपूर का फेस नेट लाइट पर दिखता है, और अपना वही फेमस डायलॉग बोलती दिखती है…’कौन है ये, जिसने दोबारा मुड़कर मुझे नहीं देखा?’.

Also Read: करीना कपूर ने लंदन की सड़कों पर अपनी गर्ल गैंग के साथ किया एंजॉय, दिए एक से बढ़कर एक पोज

Road Safety के लिए दिल्ली पुलिस ने अपनाया नायाब तरीका

दिल्ली पुलिस जो यातायात उल्लंघन को रोकने के लिए कड़ी मेहनत करती है, फिर भी कुछ ड्राइवर सड़क पर जान जोखिम में डालकर लाल बत्ती को तोड़ते हुए निकल जाते हैं. इसलिए, यह सुनिश्चित करने के लिए कि लोग चेतावनियों को सुनें, दिल्ली पुलिस ने ‘पू’ का सहारा लिया है.

Also Read: Cyber Crime: चीनी ठगों को भारतीयों का डाटा भेजकर वसूलते थे मोटी रकम, दिल्ली पुलिस ने गैंग का किया खुलासा

यातायात जागरुकता के लिए पुलिस ने अपनाये कई तरीके

लोगों को यातायात कानून का पालन कराने के लिए पुलिस इस तरह के कई कदम उठाती रहती है. कई प्रसिद्ध व्यक्तियों के माध्यम से पुलिस लोगों को रोड सेफ्टी का पाठ पढ़ाने के काम करती है. कुछ दिनों पहले क्रिकेटर का विज्ञापन लगाकर पुलिस ने लोगों को यातायात पालन के लिए जागरुक किया.

Also Read: हजारीबाग में तेज रफ्तार के कारण होती अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं, रोड सेफ्टी की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Next Article

Exit mobile version