दिल्ली पुलिस ने ओवैसी और नूपुर शर्मा समेत 11 पर दर्ज किया केस, भड़काऊ टिप्पणी करने का है आरोप

दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ इकाई ने उन लोगों के खिलाफ विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है, जो कथित तौर नफरत के संदेश फैला रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2022 2:28 PM

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटजिक ऑपरेशन (आईएफएसओ) ने भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और नूपुर शर्मा शर्मा समेत करीब 11 लोगों पर केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ ने इन सभी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ शाखा ने बुधवार को भड़काऊ भाषण टिप्पणी करने के मामले में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर नामजद मुकदमा दर्ज किया है. इसमें स्वामी यति नरसिम्हानंद का भी नाम शामिल है.

समाचार एजेंसी एएनआई के एक अन्य ट्वीट के अनुसार, दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ शाखा ने भड़काऊ भाषण देने के मामले में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और स्वामी यति नरसिम्हानंद के अलावा नूपुर शर्मा, नवीन कुमार जिंदल, शादाब चौहान, सबा नकवी, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुर्रहमान, गुलजार अंसारी, अनिल कुमार मीणा और पूजा शकुन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

सोशल मीडिया मंचों को भेजा जाएगा नोटिस

दिल्ली पुलिस ने इन पर आईपीसी की धारा 153, 295 और 505 के तहत मुकदमा दर्ज किया है. एजेंसी ने खबर दी है कि दिल्ली पुलिस ने कई सोशल मीडिया मंचों का विश्लेषण के बाद भाजपा की पूर्व नेता नूपुर शर्मा पर केस दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि विस्तृत जानकारी के लिए इन मीडिया मंचों को भी नोटिस जारी किया जाएगा.

ओवैसी, नूपुर और जिंदल के खिलाफ दो प्राथमिकी

दिल्ली पुलिस की जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) सुमन नलवा ने कहा कि हमने नूपुर शर्मा, नवीन कुमार जिंदल और असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ सोशल मीडिया पर उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणियों के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की हैं, जिससे अन्य धर्मों के लोगों को ठेस पहुंची है. कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

नफरत का संदेश फैलाने और उकसाने का आरोप

एजेंसी के ट्वीट्स में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ इकाई ने उन लोगों के खिलाफ विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है, जो कथित तौर नफरत के संदेश फैला रहे थे. आरोप है कि ये सभी सोशल मीडिया के जरिए विभिन्न समूहों को उकसा रहे थे और ऐसी स्थिति पैदा कर रहे थे, जो सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए हानिकारक है.

Also Read: Nupur Sharma : पैगंबर मोहम्मद पर बयान देकर फंसी नूपुर शर्मा ने अपने निलंबन पर दी ये प्रतिक्रिया
क्या है मामला

बता दें कि पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में भाजपा ने पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा निलंबित कर दिया है, जबकि उसने दिल्ली इकाई के मीडिया प्रभारी नवीन कुमार को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. उनकी इस टिप्पणी के बाद दुनिया भर के इस्लामिक देशों ने कड़ी आलोचना की है. उनकी टिप्पणी आने के बाद कतर के राजदूत ने यह साफ कर दिया है कि उनकी यह टिप्पणी भारत सरकार के विचारों के अनुरूप नहीं है. यहां तक कि इस्लामिक देशों की नाराजगी के बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने उन देशों को भरोसा भी दिया है कि ऐसी टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version