नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से दबोचा गया लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल का सक्रिय आतंकी, वीडियो आया सामने

आरोपी रियाज़ अहमद की गिरफ्तारी के बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए जम्मू-कश्मीर के संबंधित पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. जानें पूरा मामला और देखें वीडियो

By Amitabh Kumar | February 6, 2024 1:53 PM

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल का सक्रिय आतंकी गिरफ्तार किया गया है जिसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल के एक एक्टिव मेंबर को अरेस्ट किया है. आतंकी एलओसी के पार से हथियार और गोला-बारूद भारत लाने में मदद करता था. खबरों की मानें तो आरोपी शख्स की पहचान रियाज अहमद के रूप में हुई है जिसके पास से एक मोबाइल फोन और एक सिम कार्ड बरामद किया गया है.


Also Read: इजराइल ने लश्कर-ए-तैयबा को आतंकी संगठन घोषित किया, 26/11 हमले की 15वीं बरसी से पहले कड़ी कार्रवाई