Delhi: SUV ड्राइवर ने बाइक को मारी टक्कर, मौके पर एक की मौत, लाश को 3 किमी तक कार के छत पर रख घुमाया

दिल्ली में एक SUV ने एक बाइक को टक्कर मार दी, इस बाइक पर दो युवक सवार थे. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी है. एक चश्मदीद ने इस घटना का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार छत पर मृतक के शव के साथ लगभग 3 किलोमीटर तक बिना रुके चलती रही.

By Vyshnav Chandran | May 3, 2023 3:47 PM

Delhi: कस्तूरबा गांधी मार्ग से टॉलस्टॉय मार्ग पर आधी रात के दौरान काफी जबर्दत एक्सीडेंट हुआ. यहां एक तेज रफ़्तार कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी. इस बाइक पर दो युवक सवार थे. हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक पर सवार दोनों युवकों में से एक दूर सड़क पर जा गिरा जबकि, दूसरा युवक कार की छत पर जा गिरा. जब युवक कार की छत पर गिरा तब भी चालक ने अपनी कार को नहीं रोका. जिस समय यह हादसा हुआ मौके पर एक चश्मदीद मौजूद था. उस चश्मदीद ने हादसे को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. जानकारी के लिए बता दें इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी है. सामने आयी जानकारी एक मुताबिक पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया कि चश्मदीद में ही उन्हें घटना की जानकारी दी.

चश्मदीद ने कार का किया पीछा

बता दें यह घटना 29-30 अप्रैल रात की है. दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग और टॉल्सटॉय मार्ग के चौराहे पर एक एसयूवी ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. एक्सीडेंट की वजह से दीपांशु वर्मा (30) कार की छत पर गिर गए. कार की छत पर गिरने के बाद भी वह रुकी नहीं. कार ने लगातार 3 किलोमीटर तक दीपांशु के शव को छत पर ढोया. घटना के चश्मदीद ने अपने स्कूटर पर कार का पीछा किया और कार की छत पर पड़े दीपांशु के शव का वीडियो बना लिया. चश्मदीद ने हॉर्न बजाकर और चिल्लाकर ड्राइवर को सचेत करने की कोशिशों के बावजूद वह कार नहीं रुकी. करीबन तीन किमी तक बिना रुके गाड़ी चलाने के बाद आरोपी दीपांशु के शव को इंडिया गेट के पास फेंक दिया और फरार हो गया.

बाइक पर सवार दूसरे युवक की स्थिति गंभीर

इस सड़क हादसे में दीपांशु वर्मा की मौत हो गई, जबकि उसका चचेरा भाई मुकुल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. दिल्ली पुलिस ने इस घटना को लेकर हत्या का मामला दर्ज किया और हरनीत सिंह चावला के रूप में पहचाने गए संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है. कार में उनके साथ उनका परिवार भी था. बता दें दीपांशु वर्मा ज्वैलरी की दुकान चलाता था और इकलौता बेटा था.

Next Article

Exit mobile version