Ashram Flyover: दिल्ली वालों को करना पड़ेगा इंतजार, आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन का टला काम, जानें कब होगी ओपनिंग

Ashram Flyover Delhi: जानकारी के लिए बता दें इसी साल पहली जनवरी के दिन से करीबन 45 दिनों के लिए आश्रम फ्लाईओवर पर यातायात को बंद कर दिया गया था. शुरूआती दौर में कहा गया था कि इस फ्लाईओवर को 15 फरवरी तक शुरू कर दिया जाएगा लेकिन, बाद में इसकी ओपनिंग को 28 फरवरी तक के लिए बढ़ा दी गई थी.

By Vyshnav Chandran | March 1, 2023 8:13 PM

Ashram Flyover Delhi Opening: साउथ दिल्ली और नॉएडा को आपस में जोड़ने वाले आश्रम फ्लाईओवर की ओपनिंग को एक बार फिर से टाल दिया गया है. इस फ्लाईओवर पर यातायात पर पहली जनवरी के दिन प्रतिबंध लगा दिया गया था. शुरूआती दौर में इस फ्लाईओवर पर 45 दिनों के लिए रोक लगाया गया था. बता दें इस फ्लाईओवर को 15 फरवरी के दिन यातायात के लिए खोल दिया जाने वाला था लेकिन, बाद में इसे एक बार फिर 28 फरवरी तक के लिए टाल दिया गया. इस फ्लाईओवर का उद्घाटन दिल्ली के मुखयमंत्री अरविन्द केजरीवाल के हाथों होने वाला था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि मनीष सिसोदिया के गिरफ्तारी की वजह से इस फ्लाईओवर के ओपनिंग पर रोक लगा दिया गया है.

फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं

दिल्ली में रहने वालों के लिए अभी मुसीबतें नहीं थमने वाली है. उन्हें कुछ दिन और ट्रैफिक का सामना करना पड़ सकता है. जानकारी के लिए बता दें इस समय आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन को DND और आश्रम फ्लाईओवर से जोड़ने की योजना बनाई जा रही है. इस फ्लाईओवर का काम जनवरी के महीने में ही शुरू की गयी थी जिसे खत्म करने के लिए 15 फरवरी तक का डेड लाइन दिया गया था. लेकिन, बाद में इसे 28 तारीख को खोला जाना था. इसी तारीख को फ्लाईओवर एक्सटेंशन की ओपनिंग मुख्यमंत्री केजरीवाल के हाथों की जाने वाली थी.

Also Read: छत्तीसगढ़ बजट सत्र : राज्यपाल ने कहा, नक्सलियों का गढ़ नहीं बल्कि अब ‘विकासगढ़’ के रूप में हुई बस्तर की पहचान
कितना हुआ काम?

इस फ्लाईओवर का काम परसो तक 100 प्रतिशत पूरा हो चूका था और साथ ही दोनों फ्लाईओवर को जोड़ने का काम भी पूरा हो चुका है. मौजूदा समय में इस फ्लाईओवर पर सड़क बनाने के काम पर जोर दिया जा रहा है. फ्लाईओवर के दोनों ही तरफ काफी दूर तक रेलिंग भी लगा दी गयी है और बची हुई जगह पर रेलिंग लगाईं जा रही है. रेलिंग पर पेंट का काम भी चल रहा है. PWD सूत्रों की अगर माने तो फिलहाल इस फ्लाईओवर पर लाइट्स लगाने का काम किया जा रहा हैं. इस काम में अभी भी 5 से 7 दिन का समय लग सकता है.

कब खुलेगा फ्लाईओवर?

सामने आयी रिपोर्ट्स की अगर माने तो आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन को इस सोमवार यानी कि 6 मार्च के दिन यातायात के लिए खोल दिया जाएगा. अब देखने वाली बात होगी कि इस फ्लाईओवर को 6 मार्च को खोला जाएगा कि इसकी तारीख और भी आगे बढ़ाई जाएगी.

Next Article

Exit mobile version