Election 2022: चुनाव के बाद काम पर लौटे विभिन्न दलों के नेता, अब गुजरात-हिमाचल में मतगणना का इंतजार

Elections 2022: चुनाव के लिए महीने भर के व्यस्त प्रचार अभियान के बाद विभिन्न दलों के नेता मंगलवार को नियमित कामकाज पर लौट आए. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं को अब हिमाचल और गुजरात में मतगणना का इंतजार है.

By Samir Kumar | December 7, 2022 5:15 PM

Elections 2022: दिल्ली में एमसीडी चुनाव समेत गुजरात और हिमाचल प्रदेश में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के लिए महीने भर के व्यस्त प्रचार अभियान के बाद विभिन्न दलों के नेता मंगलवार को नियमित कामकाज पर लौट आए. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के इन नेताओं को अब हिमाचल और गुजरात में मतगणना का इंतजार है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जो प्रचार के लिए पिछले एक महीने से दिल्ली और गुजरात के बीच अदला-बदली कर रहे थे, ने डॉ बीआर अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर विधानसभा में एक कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे.

दिल्ली बीजेपी प्रदेश ने की पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक

वहीं, चुनाव के बाद दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP) के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने भी पार्टी की दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक की. वह भी सोमवार को कुछ कार्यकर्ताओं के विवाह समारोह में शामिल हुए. पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वर्मा ने कहा, पिछले एक महीने से मेरा बहुत टाइट शेड्यूल रहा है. मंगलवार को मैं कई कार्यकर्ताओं से मिला. साथ ही बहुत लंबे समय के बाद मुझे अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने का अवसर मिला.

काम पर लौट आईं मीनाक्षी लेखी

वियतनाम के राजदूत से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी भी काम पर लौट आईं है. उन्होंने कहा कि हमने आपसी द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग के क्षेत्रों पर चर्चा की. हम अपने गहरे इतिहास और साझी विरासत के आधार पर अपने सहयोग को और गहरा करना जारी रखेंगे. एमसीडी प्रभारी और राजिंदर नगर से आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र को समय देने के लिए वापस आ गए हैं. वहीं, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार पार्टी कार्यकर्ता के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए.

Also Read: Delhi MCD Election Results: एमसीडी में AAP को बहुमत, बीजेपी को 102 और कांग्रेस को 7 सीट मिलीं

Next Article

Exit mobile version