दिल्ली :लक्ष्मी नगर के मंगल बाजार स्थित घर में लगी आग, एक व्यक्ति की मौत, दमकलकर्मी घायल

घटना मंगल बाजार के दिल्ली लक्ष्मी नगर की है. इस संबंध में दिल्ली फायर सर्विस ने भी जानकारी दी है, हालांकि आग कैसे लगी है, इसका पता अबतक नहीं चल सका है. घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है. आग पर नियंत्रण पा लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2021 1:51 PM

दिल्ली के दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके के मंगल बाजार में आग लग गयी है. इस आग की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. मंगल बाजार इलाके के एक घर में आ लगी है. इस हादसे में एक दमकल कर्मी के भी घायल होने की खबर है.

घटना मंगल बाजार के दिल्ली लक्ष्मी नगर की है. इस संबंध में दिल्ली फायर सर्विस ने भी जानकारी दी है, हालांकि आग कैसे लगी है, इसका पता अबतक नहीं चल सका है. घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है. आग पर नियंत्रण पा लिया गया है.

कुछ दिनों पहले दिल्ली के मायापुरी फेज – 2 में भी भीषण आग लगी थी. आज इतनी तेज थी कि 17 दमकल की गाड़ियां आग पर नियंत्रण के लिए पहुंची थे. इससे पहले इंद्रलोक इलाके में स्थित एक गोदाम में आग लगी थी. दमकल की 10 गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गयी थी.