Delhi Heavy Rain: दिल्ली और हरियाणा में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश, IMD अलर्ट

Delhi Heavy Rain: दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हो रही है. राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों से तेज बारिश का वीडियो सामने आ रहा है. दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा हिसार के कई इलाकों में भी भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश की चेतावनी दी थी. दिल्ली को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था.

By ArbindKumar Mishra | May 13, 2025 5:40 PM

Delhi Heavy Rain: दिल्ली में दोपहर होते ही तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान भी शुरू हो गई है. दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. बारिश के कारण लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है. तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. इधर दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा में भी भारी बारिश हो रही है.

उत्तरपश्चिम दिल्ली में भी बारिश

मौसम विभाग ने दिल्ली को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. जिसमें बताया था कि उत्तरपश्चिम दिल्ली में भी भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ तूफान / तेज हवाओं (गति 40-60 किमी प्रति घंटा) को लेकर अलर्ट जारी किया था.

पूर्वोत्तर दिल्ली के लिए भी ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर दिल्ली को लेकर भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. आईएमडी ने तेज हवाओं (गति 40-60 किमी प्रति घंटा) के साथ बिजली, हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की थी.

14 मई को कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार 14 मई को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. लगातार सतही हवाएं (गति 15-25 किमी प्रति घंटा) कभी-कभी 35 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंच सकती हैं. दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 02 – 04 डिग्री सेल्सियस तक और अधिकतम तापमान सामान्य से 01 – 03 डिग्री सेल्सियस तक अधिक रहेगा. सुबह के समय मुख्य सतही हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा से 10-15 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है. दोपहर में हवा की गति धीरे-धीरे बढ़कर उत्तर-पश्चिम दिशा से 15-20 किमी प्रति घंटे हो जाएगी. शाम और रात के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से इसकी गति 16 किमी प्रति घंटे से कम हो जाएगी.