Delhi Air Pollution: दिल्ली में GRAP-III रद्द, सभी पाबंदियां हटाई गईं

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में थोड़ी सुधार दर्ज की गई है, जिसके बाद GRAP स्टेज-III के तहत लगी पाबंदियों को हटाने का आदेश जारी किया गया.

By ArbindKumar Mishra | November 27, 2025 10:29 AM

Delhi Air Pollution: दिल्ली वायु प्रदूषण में सुधार और GRAP स्टेज-III रद्द होने पर मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, GRAP-III 3 वापस ले लिया गया है. अब, दिल्ली में सिर्फ GRAP-II की पाबंदियां लागू होंगी. हाइब्रिड स्कूलों पर लगी पाबंदियां भी हटा दी गई हैं. 50% घर की पाबंदियां भी हटा दी गई हैं. अब, कंस्ट्रक्शन से लेकर हर चीज पर सिर्फ GRAP-II की पाबंदियां लागू होंगी. इसलिए मैं आप सभी को बताना चाहता हूं कि GRAP-III अब दिल्ली में लागू नहीं है. सिर्फ GRAP-II की पाबंदियां लागू होंगी.

कांग्रेस ने मॉस्क पहनकर और ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ किया विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस ने दिल्ली में वायु प्रदूषण की भयावह स्थिति को लेकर अपना विरोध दर्ज कराते हुए बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने मॉस्क पहनकर और ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. जिसमें दिल्ली की बीजेपी सरकार से आह्वान किया कि वह शहर को इस स्वास्थ्य आपातकाल से बाहर निकाले. दिल्ली में बुधवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 335 दर्ज किया गया जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. दिल्ली पिछले कई दिनों से लगातार खराब वायु गुणवत्ता से जूझ रही है.