Delhi Elections ADR Report: कांग्रेस ने पार्टी प्रचार और सोशल मीडिया पर जमकर किए खर्च, बीजेपी को छोड़ा पीछे
Delhi Elections ADR Report: दिल्ली में इस साल हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रचार और सोशल मीडिया खर्च के मामले में कांग्रेस ने बीजेपी को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि जमकर खर्च करने के बावजूद कांग्रेस को निराशा हाथ लगी. दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के खर्च को लेकर एडीआर ने रिपोर्ट जारी किया है. जिसमें खुलासा हुआ कि कांग्रेस ने बीजेपी से अधिक रुपये खर्च किए थे.
Delhi Elections ADR Report: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने भारत निर्वाचन आयोग में पार्टियों द्वारा प्रस्तुत चुनाव व्यय रिपोर्टों का विश्लेषण किया. जिसमें बताया गया कि बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में कुल 57.65 करोड़ रुपये खर्च किए थे. जबकि कांग्रेस का खर्च 46.19 करोड़ रुपये था. सोशल मीडिया पर बीजेपी ने केवल 5.26 लाख रुपये और कांग्रेस ने 5.95 करोड़ रुपये खर्च किए. जबकि भाजपा ने पार्टी प्रचार पर 39.14 करोड़ रुपये खर्च किए, जो कांग्रेस के 40.13 करोड़ रुपये से कम है.
दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने 88.7 करोड़ रुपये किए खर्च
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एकत्रित कुल धनराशि के मामले में भाजपा 88.7 करोड़ रुपये के साथ पहले स्थान पर रही जबकि कांग्रेस का खर्च 64.3 करोड़ रुपये था. कुल 70 विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में भाजपा ने 48 सीट पर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत सकी. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने 22 सीट पर जीत दर्ज की.
AAP ने पार्टी प्रचार पर 12.12 करोड़ रुपये खर्च किए
एडीआर विश्लेषण के अनुसार, AAP ने पार्टी प्रचार पर 12.12 करोड़ रुपये और उम्मीदवारों पर 2.4 करोड़ रुपये खर्च किए, जिससे कुल खर्च 14.5 करोड़ रुपये हो गया. AAP ने सोशल मीडिया पर लगभग तीन करोड़ रुपये खर्च किए जबकि भाजपा ने केवल 5.26 लाख रुपये और कांग्रेस ने 5.95 करोड़ रुपये खर्च किए. भाजपा का कुल खर्च 57.65 करोड़ रुपये रहा, जो कांग्रेस के 46.19 करोड़ रुपये और ‘आप’ के 14.5 करोड़ रुपये से अधिक है.
भाजपा ने पार्टी प्रचार पर 39.14 करोड़ रुपये खर्च किए
भाजपा ने पार्टी प्रचार पर 39.14 करोड़ रुपये खर्च किए, जो कांग्रेस के 40.13 करोड़ रुपये से कम है लेकिन आम आदमी पार्टी द्वारा घोषित 12.12 करोड़ रुपये से अधिक है. अब तक नौ पार्टियों द्वारा घोषित आंकड़ों के अनुसार, उनका कुल खर्च 120.3 करोड़ रुपये रहा, जिसमें उम्मीदवारों पर खर्च किए गए 27 करोड़ रुपये शामिल हैं.
बसपा ने 1.8 करोड़ रुपये खर्च किए
भाजपा, कांग्रेस और आप के अलावा, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) एकमात्र ऐसी पार्टी थी, जिसने एक करोड़ रुपये से अधिक (1.8 करोड़ रुपये) खर्च किए. चुनाव के दौरान सभी पार्टियों द्वारा एकत्रित कुल धनराशि 170.68 करोड़ रुपये रही. भाजपा ने 88.7 करोड़ रुपये, कांग्रेस ने 64.3 करोड़ रुपये और आम आदमी पार्टी ने 16.1 करोड़ रुपये एकत्र किये. अधिकांश धनराशि पार्टियों के केंद्रीय मुख्यालय स्तर पर एकत्रित की गई.
ये भी पढ़ें: Bihar Panchayat Elections 2026: बिहार निर्वाचन आयोग ने बताया कब होगा पंचायत चुनाव? मल्टी पोस्ट EVM से होगी वोटिंग
