Delhi Blast Case: NIA ने दिल्ली ब्लास्ट मामले में की छापेमारी, यूपी से लेकर जम्मू-कश्मीर तक कार्रवाई

Delhi Blast Case: NIA ने दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच तेज करते हुए यूपी से लेकर जम्मू-कश्मीर तक कई स्थानों पर छापेमारी की है. जांच एजेंसी सुराग और संदिग्धों से जुड़े अहम सबूत जुटाने में लगी है.

By Ayush Raj Dwivedi | December 1, 2025 2:22 PM

Delhi Blast Case: एनआईए ने दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में शामिल ‘‘सफेदपोश’’ आतंकी मॉड्यूल के सिलसिले में सोमवार को कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की है. अधिकारियों ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि एनआईए के दलों ने शोपियां में मौलवी इरफान अहमद वागे के आवास पर छापा मारा. वागे का नाम कट्टरपंथ को बढ़ावा देने और हाल ही में सामने आए ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल में लोगों की शामिल करने के मुख्य साजिशकर्ता के रूप में उभरा है.

पुलिस ने अक्टूबर में ही किया था गिरफ्तार

उसे अक्टूबर में पुलिस ने गिरफ्तार किया था और एनआईए ने पिछले महीने कार विस्फोट मामले की जांच अपने हाथ में लेने के बाद उसे हिरासत में ले लिया था. इस विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा जिले के कोइल, चंदगाम, मलंगपोरा और सम्बूरा इलाकों में भी छापे मारे गए. उन्होंने बताया कि ये स्थान दिल्ली कार विस्फोट मामले से जुड़े लोगों से संबंधित हैं. इसके अलावा जांच एजेंसी ने डॉ. अदील अहमद राठेर के आवास की तलाशी ली, जिन्हें नवंबर के पहले सप्ताह में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया था.

यूपी में भी हुई थी छापेमारी

दिल्ली में 10 नवंबर को हुए ब्लास्ट की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार सुबह लखनऊ के लालबाग स्थित डॉक्टर शाहीन सईद के घर पर छापेमारी की. ब्लास्ट मामले में डॉक्टर शाहीन को मुख्य साजिशकर्ता के रूप में जांच एजेंसी की ओर से संदिग्ध माना गया है. वह फिलहाल एनआईए की हिरासत में है. उनके भाई डॉक्टर परवेज को भी एजेंसी ने गिरफ्तार कर रखा है. बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम सुबह तड़के लखनऊ पहुंची और घरवालों से करीब छह घंटे तक पूछताछ की. इस दौरान एजेंसी ने घर की तलाशी भी ली.