दिल्ली: अलीपुर की पेंट फैक्ट्री में लगी आग, झुलसकर तीन लोगों की मौत, 3 घायल

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके के दयालपुर मार्केट में स्थित कारखाने में शाम करीब 5.25 बजे आग लगने की जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए कम से कम छह दमकल वाहनों को सेवा में लगाया गया लेकिन आग तेजी से पूरी इमारत में फैल गई.

By ArbindKumar Mishra | February 16, 2024 3:38 AM

बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में पेंट फैक्ट्री में गुरुवार शाम आग लग गई जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि अलीपुर के दयालपुर मार्केट स्थित कारखाने के परिसर से तीन लोगों के जले हुए शव बरामद किए गए. जबकि बताया जा रहा है कि हादसे में तीन लोग घायल हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कारखाने में शाम करीब 5.25 बजे लगी आग

दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके के दयालपुर मार्केट में स्थित कारखाने में शाम करीब 5.25 बजे आग लगने की जानकारी मिली. उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए कम से कम छह दमकल वाहनों को सेवा में लगाया गया लेकिन आग तेजी से पूरी इमारत में फैल गई. अधिकारी ने कहा कि कम से कम 22 दमकल वाहनों से आग पर काबू पाया जा सका. फिलहाल आग बुझा ली गई है.

11 फरवरी को भी अलीपुर इलाके के एक कारखाने में लगी थी आग

उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में रविवार 11 फरवरी को भी एक कारखाने में आग लग गई थी. आग लगने की खबर मिलने के बाद दमकल की 14 गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया था. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया था कि आग कारखाने और निकटवर्ती गोदाम में लगी थी.

Also Read: दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का जबरदस्त बवाल, ड्रोन से दागे जा रहे आंसू गैस के गोले- VIDEO

दो फरवरी को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली की इमारत में लगी थी आग

गौरतलब है कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के सागरपुर इलाके में दो फरवरी को एक इमारत में आग लग गई थी. आग बुझाने की कोशिश में दो लोग झुलस गए. बाद में पुलिस और अग्निश्मन विभाग के दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया जा सका. आग बुझाने के प्रयास कर रहे मनोज (40) और राहुल(32) इसमें झुलस गए. बताया गया था कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी.

Also Read: Delhi Liquor Policy Case: ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को भेजा छठा समन, 19 फरवरी को पूछताछ के लिए किया तलब