Delhi Air Pollution: जहरीली हुईं राजधानी, खराब AQI में सांस लेगा मुश्किल

Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार खतरनाक स्तर पर जा रही है. AQI बेहद खराब श्रेणी में पहुंच चुका है. जहरीली हवा के बीच राजधानी में सांस लेना हुआ मुश्किल बनते जा रहा है.

By Ayush Raj Dwivedi | November 26, 2025 8:24 AM

Delhi Air Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगातार बिगड़ती जा रही है और हालात इतने खराब हो चुके हैं कि राजधानी में सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है. मंगलवार को दिल्ली का कुल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 353 दर्ज किया गया, जबकि 24 घंटे का औसत AQI 352 रहा. यह लगातार 12वां दिन है जब दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। इसी बीच मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को इस सीजन का सबसे कम अधिकतम तापमान 25.1°C रिकॉर्ड किया गया.

ज्वालामुखी की राख से बिगड़ सकती है एयर क्वालिटी

दिल्ली की हवा को लेकर एक और खतरा सामने आया है. इथियोपिया के अफार क्षेत्र में हायली गुब्बी ज्वालामुखी फटने के बाद भारी मात्रा में राख करीब 14 किलोमीटर ऊंचाई तक पहुंचकर पूर्व दिशा में फैल रही है. IMD के अनुसार राख का बड़ा हिस्सा हालांकि चीन की ओर जा रहा है, लेकिन मॉडल्स ने संकेत दिया है कि इसका हल्का प्रभाव दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा तक पहुंच सकता है। इससे हवा की गुणवत्ता और बिगड़ने की आशंका बढ़ गई है.

गाड़ियों का प्रदूषण सबसे बड़ा कारण

पुणे स्थित भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) की निर्णय सहायता प्रणाली (DSS) के अनुसार दिल्ली के प्रदूषण में सबसे बड़ा योगदान वाहनों का 19.6% है। वहीं पराली जलाने का योगदान सिर्फ 1.5% रहा। अनुमान है कि बुधवार को वाहन प्रदूषण बढ़कर 21% तक जा सकता है.

कहां सबसे ज्यादा खराब रही हवा?

सीपीसीबी की समीर ऐप के आंकड़े बताते हैं कि मंगलवार को दिल्ली के 38 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से केवल रोहिणी में AQI 401 दर्ज हुआ, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है. सोमवार को 15 स्टेशनों पर ‘गंभीर’ श्रेणी दर्ज की गई थी, जो मंगलवार को घटकर सिर्फ एक रह गई. इससे स्पष्ट है कि हवा अभी भी खराब है, लेकिन सोमवार जैसी स्थिति नहीं है.