7 महीने की गर्भवती को पति और ससुराल वालों ने पेट्रोल डालकर जलाया, महिला आयोग ने पुलिस को भेजा नोटिस

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने घटना को लेकर ट्वीट किया और बताया, बवाना में 7 माह की गर्भवती महिला को पति व ससुराल वालों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. महिला गंभीर रूप से जली हुई है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

By ArbindKumar Mishra | January 9, 2023 6:43 PM

दिल्ली से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बवाना इलाके में 7 महीने की गर्भवती महिला को उसके पति और ससुराल वालों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया. इस घटना में महिला बुरी तरह से झुलस गयी है. मामला सामने आने के बाद दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर घटना के बारे में जानकारी दी

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने घटना को लेकर ट्वीट किया और बताया, बवाना में 7 माह की गर्भवती महिला को पति व ससुराल वालों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी. महिला गंभीर रूप से जली हुई है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. हमने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है और पीड़िता को हर संभव मदद प्रदान की है.

दिल्ली में बढ़ते जा रहे हैं अपराध – मालीवाल

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने महिला को जलाने की घटना पर संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस से मामले पर कार्रवाई करने करने लिए कहा है. इधर उन्होंने कहा कि दिल्ली में महिला हिंसा और अपराध की घटना लगातार बढ़ती जा रही है.

Also Read: Delhi Kanjhawala Case: स्वाति मालीवाल ने अंजलि की सहेली पर उठाए सवाल, कुमार विश्वास का भी छलका दर्द

महिलाओं के लिए सबसे अधिक असुरक्षित दिल्ली – रिपोर्ट

एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली को महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित बताया गया है. रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल हर दिन दो नाबालिग के साथ रेप के मामले दर्ज किये गये. 2021 में दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 13 हजार 892 मामले दर्ज किये गये. जबकि यह आंकड़ा 2020 में केवल 9782 था. दिल्ली के बाद मुंबई दूसरे नंबर है, जहां सबसे अधिक महिला हिंसा होती है. तीसरे स्थान पर बेंगलुरु का नाम आता है, जहां सबसे अधिक महिला हिंसा होती है.

Next Article

Exit mobile version