हिमाचल चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री, राजनाथ बोले- PM मोदी ने चंद मिनट में आतंकवाद पर लिया कड़ा एक्शन

पाकिस्तान सोचता है कि वे आतंकवाद से भारत को कमजोर कर सकता है. लेकिन पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद पाक का यह भ्रम दूर हो गया. उन्होंने कहा, मेरे गृह मंत्री रहते 10 मिनट के भीतर भारत ने पाक पर कड़ी कार्रवाई के लिए एक्शन लिया.

By Piyush Pandey | November 7, 2022 5:19 PM

हिमचाल प्रदेश में 12 नवंबर को वोट डाले जाने हैं. इससे पहले राजनीतिक दलों की सक्रियता तेज हो गई है. सभी दल अपने काम को लेकर वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने में जुटे हैं. इस बीच सोमवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैजनाथ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को लेकर उन्होंने निशाना साधा.

आतंकवाद के खिलाफ 10 मिनट में लिया निर्णय- राजनाथ

भाजपा प्रत्याशी मुल्ख राज प्रेमी के पक्ष में समर्थन को लेकर राजनाथ सिंह जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, पाकिस्तान सोचता है कि वे आतंकवाद से भारत को कमजोर कर सकता है. लेकिन पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद पाक को यह भ्रम दूर हो गया. उन्होंने कहा, मेरे गृह मंत्री रहते 10 मिनट के भीतर एक निर्णय लिया गया और हमारे सैनिक आतंकवादियों का सफाया करने के लिए पाकिस्तान की जमीन पर गए.

Also Read: हिमाचल प्रदेश चुनाव 2022: बीजेपी के टिकट बंटवारे में बोर्ड व निगम का बोलबाला, जाने किसे कहां से मिला अवसर

कांग्रेस का उड़ान भरना तो दूर रनवे पर भी नहीं दौड़ पाएगी- राजनाथ

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, कांग्रेस अब एक ऐसा जहाज है जिसका तेल अब खत्म हो गया है. अब कोई भी पायलट आ जाए, उड़ान भरना तो दूर रनवे पर भी नहीं दौड़ पाएगी. कांग्रेस एक ऐसा डूबता हुआ जहाज है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में भारत की अर्थव्यवस्था 9वें स्थान पर थी. लेकिन पीएम मोदी के नेतित्व में अर्थव्यस्था काफी सुधरी है और अब हम पांचवें स्थान पर हैं.

Also Read: Himachal Election 2022: हिमाचल में दोबारा चुनाव लड़ रहे 49 MLA की संपत्ति बढ़ी, ADR की रिपोर्ट में खुलासा

CM जयराम को लेकर राजनाथ ने दी ये गारंटी

समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार राजनाथ ने इस दौरान कहा, मैं गारंटी दे सकता हूं कि हिमाचल प्रदेश या देश भर में कोई माई का लाल यह नहीं कह सकता है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के शासन में भ्रष्टाचार हुआ है. इसलिए उन्हों हिमाचल में सरकार बनाने का एक और मौका दिया जाना चाहिए. का एक धब्बा भी है. उन्होंने

Next Article

Exit mobile version