Rajnath Singh Health Update: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को अस्पताल से मिली छुट्टी, पीठ दर्द की शिकायत के बाद हुए थे भर्ती

Rajnath Singh Health Update: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को शनिवार को एम्स से छुट्टी मिल गई. पीठ में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

By ArbindKumar Mishra | July 13, 2024 4:31 PM

Rajnath Singh Health Update: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लेकर खबर है कि उन्हें दिल्ली एम्स से शनिवार को छुट्टी मिल गई. 11 जुलाई गुरुवार को उन्हें पीठ में दर्द की शिकायत के कारण दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया था.

निजी वार्ड में भर्ती थे राजनाथ सिंह

पीठ में तेज दर्द की शिकायत के बाद राजनाथ सिंह को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. रक्षा मंत्री को पुराने निजी वार्ड में डॉक्टरों की गहन निगरानी में रखा गया था. गुरुवार को भर्ती कराने के बाद से ही उनकी स्थिति में सुधार होने लगा था. डॉक्टरों ने भी बताया था कि रक्षा मंत्री स्वस्थ्य हैं और उनकी हालत स्थिर है.

जन्मदिन के दूसरे दिन ही अस्पताल में भर्ती हुए थे राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने 73वें जन्मदिन के ठीक दूसरे दिन ही अस्पताल में भर्ती हुए थे. राजनाथ सिंह 10 जुलाई को 73 साल के हो गए. उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी थी. पीएम मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा था, राजनाथ सिंह जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं. एक मूल्यवान कैबिनेट सहयोगी, वे एक ऐसे नेता हैं जो अपनी बुद्धिमत्ता के लिए व्यापक रूप से सम्मानित हैं. वे कड़ी मेहनत और सेवा के प्रति प्रतिबद्धता के आधार पर सार्वजनिक जीवन में आगे बढ़े हैं. वे भारत के रक्षा तंत्र को मजबूत करने और हमारे देश को इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में सबसे आगे हैं. उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.