DCGI ने दवा निर्माता कंपनी Cipla को दी Moderna कोविड वैक्सीन के आयात की मंजूरी

कोवैक्सीन, कोविशील्ड, स्पूतनिक और अब मॉडर्ना. भारत ने आज चौथे कोरोना वैक्सीन के भारत में इस्तेमाल को अपनी हरी झंडी दिखा दी है. DCGI ने दवा निर्माता कंपनी सिप्ला (Cipla) को इस बात की अनुमति दे दी है कि वह भारत में मॉडर्ना वैक्सीन का आयात करे. सिप्ला ने एक दिन पहले ही अमेरिकी वैक्सीन के भारत में आयात और उसकी मार्केटिंग की अनुमति मांगी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2021 4:41 PM

कोवैक्सीन, कोविशील्ड, स्पूतनिक और अब मॉडर्ना. भारत ने आज चौथे कोरोना वैक्सीन के भारत में इस्तेमाल को अपनी हरी झंडी दिखा दी है. DCGI ने दवा निर्माता कंपनी सिप्ला (Cipla) को इस बात की अनुमति दे दी है कि वह भारत में मॉडर्ना वैक्सीन का आयात करे. सिप्ला ने एक दिन पहले ही अमेरिकी वैक्सीन के भारत में आयात और उसकी मार्केटिंग की अनुमति मांगी थी.

गौरतलब है कि अबतक भारत ने ऑक्सफोर्ड के कोविशील्ड, भारत बायोटेक के कोवैक्सीन और रुस के स्पूतनिक को इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दे दी थी. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद देश में वैक्सीनेशन को काफी तेजी से बढ़ाया गया और आज के समय में भारत दुनिया में सबसे अधिक लोगों का टीकाकरण करने वाला देश बन गया है.

Also Read: 1000 रुपये से भी कम में करें हवाई यात्रा, इंडिगो का मानसून ऑफर, टिकट बुक करने के लिए ये है अंतिम तारीख…