डेटिंग ऐप पर हुई पहचान, मिलने गया तो बंधक बनाकर मारा, मांगे दस लाख

अगर आप भी किसी से सोशल मीडिया पर मिलकर आसानी से भरोसा करने लगते हैं तो यह खबर आपके लिए है. एक व्यक्ति की डेटिंग ऐप के जरिये एक महिला से बातचीत शुरू हुई. मुलाकात करने गया तो उसे बंधक बना लिया गया और छह लाख रुपये की मांग कर दी गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2022 9:45 PM

अगर आप भी किसी से सोशल मीडिया पर मिलकर आसानी से भरोसा करने लगते हैं तो यह खबर आपके लिए है. एक व्यक्ति की डेटिंग ऐप के जरिये एक महिला से बातचीत शुरू हुई. मुलाकात करने गया तो उसे बंधक बना लिया गया और छह लाख रुपये की मांग कर दी गयी.

घटना महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भायंदर की है जहां 36 वर्षीय विवाहित व्यक्ति को एक महिला और उसके साथियों द्वारा बंधक बना लिया गया और छह लाख रुपये से अधिक की फिरौती देने के लिए मजबूर किए जाने का मामला सामने आया है.

डेटिंग ऐप के जरिये हुई थी दोस्ती 

इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने बताया एक ‘डेटिंग ऐप’ के जरिए पीड़ित की महिला से दोस्ती हुई थी. पीड़ित के आज सुबह पुलिस से संपर्क करने के बाद जबरन वसूली, लूटपाट और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की अन्य धाराओं के आरोप में श्री नगर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई, लेकिन फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

मिलने बुलाया और घर ले गयी

पीड़ित फर्नीचर निर्माता और विक्रेता है. उन्होंने कहा कि वह पिछले साल जुलाई में एक ‘डेटिंग सर्विस’ ऐप- ‘क्वैक क्वैक’ के जरिए एक महिला के संपर्क में आया था. महिला औऱ उसके बीच बातचीत शुरू हुई. अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि महिला ने उसे ठाणे शहर में आमंत्रित किया और जब वह श्री नगर इलाके में निर्धारित स्थान पर पहुंचा, तो वह उसे अपने घर ले गई.

घर में बंधक बनाकर पीटा, मांगे दस लाख 

उन्होंने कहा, “पुरुष को महिला और अन्य आरोपियों ने अपने घर में बंदी बना लिया था. उनमें से एक अन्य महिला ने उसे पीटा और उसे छोड़ने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की. उन्होंने पीड़ित को धमकी दी कि अगर वह रकम देने में विफल रहता है तो उसे बदनाम कर देंगे. उन्होंने पीड़ित और उसकी पत्नी के क्रेडिट कार्ड छीन लिए और उसे छोड़ने से पहले उससे 6,32,100 रुपये निकाल लिए. अब इस मामले की जांच पुलिस कर रही है.

Next Article

Exit mobile version