Cyclone Tracker: अगले 36 घंटों में दिखने लगेगा चक्रवात का असर, 27 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना, आंधी-तूफान का अलर्ट

Cyclone Tracker: मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र (Low Pressure area) बन गया है और अगले 36 घंटों में इसके दबाव क्षेत्र में तब्दील होने की उम्मीद है जिससे ओडिशा में बारिश हो सकती है.

By ArbindKumar Mishra | October 21, 2025 5:51 PM

Cyclone Tracker: चक्रवात को देखते हुए मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार को ओडिशा के कई जिलों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. आईएमडी ने कहा कि अगले 36 घंटों के दौरान इसके दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी क्षेत्र के ऊपर एक दबाव क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है. इसके प्रभाव से ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजम, गजपति, बौध, कंधमाल, रायगढ़, कोरापुट और मलकानगिरी में एक या दो स्थानों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवा के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

ओडिशा में अगले 7 दिन बारिश होने की संभावना

आईएमडी भुवनेश्वर की निदेशक मनोरमा मोहंती ने कहा, “दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है और बुधवार दोपहर तक इसके एक अवदाब में तब्दील होकर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों की ओर बढ़ने की उम्मीद है. इस सिस्टम का ओडिशा पर सीधा प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है, लेकिन अगले सात दिनों तक राज्य में बारिश की गतिविधि होने की संभावना है.”

22 से 27 अक्टूबर तक बारिश की संभावना

निम्न दबाव और चक्रवात के कारण 22 से 27 अक्टूबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और 25, 26 अक्टूबर को ओडिशा में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. बारिश के साथ आंधी-तूफान की भी आशंका व्यक्त की गई है.