CR Kesavan Resignation: सीआर केसवन ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, लगाये कई गंभीर आरोप, बताया क्यों छोड़ी पार्टी

सीआर केसवन अपने इस्तीफे पर न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा, जब द्रौपदी मुर्मू जी के नामांकन की घोषणा की गई, तो पार्टी के एक वरिष्ठ कार्यसमिति सदस्य ने उनके खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की थी.

By ArbindKumar Mishra | February 23, 2023 11:40 AM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी के पड़पोते सीआर केसवन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अध्यक्ष मल्लिाकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की जानकारी दी.

सीआर केसवन ने कांग्रेस के विरष्ठ नेताओं पर लगाये गंभीर आरोप

सीआर केसवन अपने इस्तीफे पर न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा, जब द्रौपदी मुर्मू जी के नामांकन की घोषणा की गई, तो पार्टी के एक वरिष्ठ कार्यसमिति सदस्य ने उनके खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की थी. पार्टी के एक अन्य सदस्य ने कहा कि किसी भी देश को इस तरह का राष्ट्रपति नहीं मिलना चाहिए.

सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगना निराशाजनक : सीआर केसवन

सीआर केसवन ने कहा, कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगा, यह निराशाजनक है. मैंने महसूस किया कि मेरा राजनीति करने का तरीका पार्टी के अनुरूप नहीं है, इसलिए मैं ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में भी शामिल नहीं हुआ. मुझे लगा कि अब मैं यहां का नहीं रहा.

कांग्रेस में जिन मूल्यों के लिए मैंने काम किया, वे बदल गए: सीआर केसवन

सीआर केसवन ने कहा, मैं पिछले 22 वर्षों से कांग्रेस पार्टी का सदस्य रहा हूं, लेकिन दुर्भाग्य से समय के साथ मुझे लगता है कि कांग्रेस में रवैया और दृष्टिकोण न तो रचनात्मक था और न ही ठोस. जिन मूल्यों के लिए मैंने काम किया, वे बदल गए थे.

दूसरी पार्टी में जाने की अटकलों को किया खारिज

कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के साथ ही सीआर केसवन के दूसरी पार्टी में जाने की अटकलें तेज हो गयीं हैं. हालांकि सीआर केसवन ने इससे साफ इनकार कर दिया है. उन्होंने इसलिए इस्तीफा नहीं दिया है कि वो दूसरी पार्टी को ज्वाइन करेंगे. बल्कि उन्हें खुद यह मालूम नहीं है कि वो आगे क्या करने वाले हैं. वह फिलहाल किसी भी अन्य पार्टियों के संपर्क में नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version