CoWin:अब ब्लड डोनेशन के लिए कोविन ऐप का किया जाएगा इस्तेमाल, जानें पूरी प्रक्रिया, कैसे मिलेगा सर्टिफिकेट

कोविन पोर्टल पर अब लोग कोरोना वैक्सीनेशन के अलावा बल्ड डोनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं. डॉ. आरएस शर्मा ने एएनआई को बताया, "CoWin को अब यूनिवर्सल वैक्सीनेशन के साथ-साथ रक्तदान के लिए और शायद थोड़ी देर बाद अंगदान के लिए एक मंच बनने को लेकर पुनर्निर्मित किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2022 12:35 PM

CoWin App : कोविन पोर्टल पर जल्द ही कोरोना वैक्सीनेशन के अलावा बल्ड डोनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन भी करवा सकते हैं. ऐसे में जो लोग अपनी मर्जी से रक्तदान करना चाहते हैं, वे इस ऐप पर आकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उन्हें पोर्टल पर आस-पास के सभी ब्लड बैंक की लिस्ट भी मिलेगी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के CoWIN प्रमुख और सीईओ डॉ. आरएस शर्मा ने कहा कि COVID-19 वैक्सीनेशन प्लेटफॉर्म Co-WIN को सार्वभौमिक टीकाकरण, रक्तदान के लिए एक मंच के रूप में फिर से तैयार किया जाएगा. बाद में इसका उपयोग अंग दान के लिए भी किया जा सकेगा.

CoWin पर वैक्सीनेशन के साथ-साथ कर सकेंगे रक्तदान

डॉ. आरएस शर्मा ने एएनआई को बताया, “CoWin को अब यूनिवर्सल वैक्सीनेशन के साथ-साथ रक्तदान के लिए और शायद थोड़ी देर बाद अंगदान के लिए एक मंच बनने को लेकर पुनर्निर्मित किया गया है. इसलिए मुझे लगता है कि हम धीरे-धीरे इन चीजों को सुनिश्चित करने की दिशा में काम करेंगे. CoWin ऐप का उपयोग करने में अन्य देशों की रुचि के बारे में बात करते हुए, आरएस ने कहा, “पिछले साल हमारे पास डिजिटल CoWin वैश्विक सम्मेलन था. मुझे लगता है कि 140 से अधिक देशों ने भाग लिया था. वहां और कॉन्क्लेव के बाद कई देशों ने हमारे साथ इस पर चर्चा शुरू कर दी. हमने नौ साल में करीब 71 अरब सर्टिफिकेशन किए हैं.”

Also Read: India Coronavirus Cases: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 28 लोगों की मौत, 16,159 नए मामले
ब्लड डोनेशन के बाद मिलेगा सर्टिफिकेट

आपको बता दें कि ब्लड डोनेशन की जानकारी आरोग्य सेतू ऐप पर भी लोगों को मिलेगी. इस दौरान जो लोग भी रक्तदान करना चाहते हैं, वे रजिस्ट्रेशन करवा के अपने आसपास के अस्पताल में जाकर ब्लड डोनेट कर सकते हैं. बाद में कोविन पोर्टल पर ब्लड डोनेशन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड कर सकते है. आपको बता दें कि कोरोना काल में ऑक्सीजन के साथ खून की काफी कमी हुई थी. जिसके बाद अब सरकार कुछ नया करने की प्लानिंग कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version