Covid Vaccine: पीएम मोदी से मिले सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ आदर पूनावाला, ट्वीट कर कही ये बात

Covid Vaccine: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के CEO आदर पूनावाला ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में उनके नेतृत्व को लेकर उन्हें बधाई दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2022 11:18 PM

Covid Vaccine: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) आदर पूनावाला ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुलाकात की और कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में उनके नेतृत्व को लेकर उन्हें बधाई दी.

ट्वीट कर दी जानकारी

अदार पूनावाला ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. उन्होंने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर खुशी हुई. कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में उनके उल्लेखनीय नेतृत्व और सफलता के लिए उन्हें बधाई दी. अदार पूनावाला ने आगे कहा कि मैं एक उद्यमी के रूप में, सुधारों, सामाजिक कल्याण और आत्मनिर्भर भारत के लिए दृष्टि के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को बहुत आश्वस्त करने वाला पाता हूं. कोविड-19 रोधी टीका उत्पादन के मामले में पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी हैं.

मंकीपॉक्स के टीके पर शोध जारी

इससे पहले मंकीपॉक्स के टीके को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने बीते दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा कि हम मंकीपॉक्स के टीके पर शोध कर रहे हैं. अदार पूनावाला ने कहा कि हमेशा की तरह मेरी मुलाकात ठीक रही. टीके के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं. मैंने मंत्री को जानकारी दी है. हम मंकीपॉक्स के टीके पर शोध कर रहे हैं.

Also Read: Nupur Sharma: गिरफ्तार ISIS आतंकी का निशाना थीं नूपुर शर्मा, भारत के साथ रूस साझा करेगा खुफिया डिटेल्स

Next Article

Exit mobile version