देश में कोविड-19 के 64,553 नये मामले , स्वस्थ होने की दर 71.17 प्रतिशत

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 64,553 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 24 लाख के पार चली गई जबकि इनमें से 17 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

By Agency | August 14, 2020 3:10 PM

नयी दिल्ली : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 64,553 नए मामले सामने आने के बाद देश में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 24 लाख के पार चली गई जबकि इनमें से 17 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे के ताजा आंकड़ों के अनुसार, 17,51,555 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और लोगों के ठीक होने की दर सुधर कर 71.17 प्रतिशत हो गई है. देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 24,61,190 हो गई है और पिछले 24 घंटे में 1,007 और लोगों की मौत हो जाने के कारण मृतक संख्या बढ़कर 48,040 हो गई है. मृत्युदर गिरकर 1.95 प्रतिशत रह गई है .

Also Read: Independence day 2020: गृह मंत्रालय ने किया वीरता पुरस्कारों का ऐलान, झारखंड के हिस्से में कुल 24 मेडल, देखें पूरी सूची

देश में इस समय 6.60 लाख संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है. यह संख्या कुल मामलों का 26.88 प्रतिशत है. भारत में सात अगस्त को संक्रमित लोगों की कुल संख्या 20 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी. आईसीएमआर के अनुसार, देश में 2.76 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है.

बृहस्पतिवार को एक दिन में सर्वाधिक 8,48,728 नमूनों की जांच की गई. जिन 1,007 लोगों की पिछले 24 घंटे में मौत हुई है, उनमें से महाराष्ट्र में सर्वाधिक 413 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद तमिलनाडु (119), कर्नाटक (103), आंध्र प्रदेश (82), पश्चिम बंगाल (56), उत्तर प्रदेश (50), पंजाब (31), गुजरात (18), मध्य प्रदेश (17), दिल्ली (14), झारखंड (12), जम्मू-कश्मीर (11), राजस्थान (11) और बिहार (10) में लोगों की मौत हुई. इनके अलावा, ओडिशा और तेलंगाना में नौ-नौ, असम एवं हरियाणा में आठ-आठ, पुडुचेरी में छह, छत्तीसगढ़ में पांच, केरल एवं उत्तराखंड में तीन-तीन.

गोवा और त्रिपुरा में दो-दो, अरुणाचल प्रदेश, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और मणिपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. देश में संक्रमण से कुल 48,040 लोगों की मौत हुई है. इनमें से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 19,063 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसके बाद तमिलनाडु (5,397), दिल्ली (4,167), कर्नाटक (3,613), गुजरात (2,731), आंध्र प्रदेश (2,378), उत्तर प्रदेश (2,280), पश्चिम बंगाल (2,259) और मध्य प्रदेश (1,065) में बड़ी संख्या लोगों की मौत हो चुकी है. राजस्थान में कोविड-19 से अब तक 833, पंजाब में 706.

तेलंगाना में 674, हरियाणा में 511, जम्मू-कश्मीर में 509, बिहार में 426, ओडिशा में 314, झारखंड में 209, असम में 169, उत्तराखंड में 143 और केरल में 129 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में 114 लोगों, पुडुचेरी में 102, गोवा में 91, त्रिपुरा में 46, चंडीगढ़ में 27, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 22.

हिमाचल प्रदेश में 19, मणिपुर में 13, लद्दाख में नौ, नगालैंड में आठ, मेघालय में छह, अरुणाचल प्रदेश में चार, दादरा-नगर हवेली एवं दमन-दीव में दो-दो और सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के कारण मारे गए 70 प्रतिशत से अधिक लोग किसी न किसी अन्य बीमारी से ग्रस्त थे. उसने कहा कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के आंकड़ों से मिलान किया जा रहा है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version