Coronavirus Updates: कोरोना वायरस के 699 नये मामले, इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या बढ़ी

Coronavirus Updates Today: स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर नजर डालें तो, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी हैं. जानें पिछले 24 घंटे में कितने कोरोना के मामले सामने आये हैं.

By Agency | March 21, 2023 12:11 PM

Coronavirus Updates : भारत में कोरोना के मामले फिर एक बार बढ़ते नजर आ रहे हैं. एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 699 नये मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,96,984 हो चुकी है. वहीं इलाज करा रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 6,559 पर पहुंच गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को यह आंकड़ा जारी किया गया है.

आंकड़ों के अनुसार, ओडिशा में संक्रमण से एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,808 हो गयी है. वहीं संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में एक नाम और जोड़ा है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी 6,559 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.71 प्रतिशत है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है. अभी तक कुल 4,41,59,617 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान का क्या है हाल

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर नजर डालें तो, देश में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.65 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी हैं. यहां चर्चा कर दें कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गयी थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गये थे.

Also Read: झारखंड : पूर्वी सिंहभूम जिले में कोरोना संक्रमण, एच3एन2 और चिकन पॉक्स के मरीजों की बढ़ रही संख्या, रहें सतर्क

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गये थे. चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गयी थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गये थे.

Next Article

Exit mobile version