Coronavirus Tracker Update: मुंबई में कोरोना के 791 नये मामले, संक्रमितों की संख्‍या 15 हजार के करीब

Coronavirus Tracker LIVE Update : देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मरीजों की संख्या के बीच केंद्र सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) में सार्वजनिक परिवहन में भी ढील देने का ऐलान किया है. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने बताया कि मंगलवार से देश के 15 शहरों के लिए दिल्ली से ट्रेनें खोली जायेंगी. हालांकि ये अभी तक स्पष्ट नहीं है कि कौन-कौन शहरों के लिए ट्रेनें खुलेगी. इसी बीच देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2206 हो गयी है. बीते 24 घंटे में 97 लोगों ने दम तोड़ दिया है. वहीं मरीजों की संख्या की बात की जाये तो रविवार को देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 67,152 के पास पहुंच गयी है. दुनिया की बात करे तो कोरोनावायरस से पूरी दुनिया में अभी तक 2 लाख 80 हजार लोग दम तोड़ चुके हैं, जबकि 37 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. Coronavirus और Lockdown से जुड़े Latest News के लिए बने रहे पेज पर.

By AvinishKumar Mishra | May 11, 2020 10:51 PM

मुख्य बातें

Coronavirus Tracker LIVE Update : देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते मरीजों की संख्या के बीच केंद्र सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) में सार्वजनिक परिवहन में भी ढील देने का ऐलान किया है. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने बताया कि मंगलवार से देश के 15 शहरों के लिए दिल्ली से ट्रेनें खोली जायेंगी. हालांकि ये अभी तक स्पष्ट नहीं है कि कौन-कौन शहरों के लिए ट्रेनें खुलेगी. इसी बीच देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2206 हो गयी है. बीते 24 घंटे में 97 लोगों ने दम तोड़ दिया है. वहीं मरीजों की संख्या की बात की जाये तो रविवार को देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 67,152 के पास पहुंच गयी है. दुनिया की बात करे तो कोरोनावायरस से पूरी दुनिया में अभी तक 2 लाख 80 हजार लोग दम तोड़ चुके हैं, जबकि 37 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं. Coronavirus और Lockdown से जुड़े Latest News के लिए बने रहे पेज पर.

लाइव अपडेट

मुंबई में कोरोना के 791 नये मामले, संक्रमितों की संख्‍या 15 हजार के करीब

मुंबई में कोरोना वायरस के आज 791 नये मामले सामने आये. जिसके बाद यहां रोगियों की कुल संख्या 14,355 हो गयी है. संक्रमण से मौत के 20 नये मामलों के साथ मृतक संख्या 528 हुई. यह जानकारी बीएमसी ने दी है.

मध्य प्रदेश में आज कोरोना के 171 नये मामले, संक्रमितों की संख्‍या 3785 हुई

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के आज 171 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्‍य में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़कर 3785 हो गयी है. जबकि अब तक 1747 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं. यहां अब तक 221 लोगों की मौत हो चुकी है.

अहमदाबाद में हर डिलीवरी ब्वॉय को डाउनलोड करना होगा आरोग्य सेतु एप

गुजरात के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राजीव गुप्ता ने बताया है कि अहमदाबाद में हर डिलीवरी ब्वॉय को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा. साथ ही उन्होंने यह जानकारी भी दी कि यह सेवा पूरी तरह कैशलेस होगी ताकि नोट के जरिये कोविड 19 के प्रसार को रोका जाय सके.

IRCTC ने दी जानकारी, रेलवे टिकट की बुकिंग अब शाम छह बजे से होगी

IRCTC ने रेलवे टिकट की बुकिंग का समय अब शाम छह बजे से कर दिया है. IRCTC ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि शाम चार बजे जैसे ही टिकट की बुकिंग शुरू हुई साइट ठप हो गया था. गौरतलब है कि सरकार ने 12 मई से ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू कर दिया है जिसके लिए आज से बुकिंग हो रही है.

देश का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह बताया कि सरकार ने अस्पताल से डिस्चार्ज करने की नीति में थोड़ा बदलाव किया है. जिसके तहत सरकार ने यह तय किया है कि माइल्ड रूप से संक्रमित मरीजों को अस्पताल में रहते हुए अगर 10 दिन हो जाये और तीन दिनों तक बिना दवा के बुखार ना आये तो उन्हें अस्पताल से बिना दोबारा जांच किये. डिस्चार्ज कर दिया जायेगा. धर्म के आधार पर कोरोना वायरस के संक्रमण की मैपिंग की खबरों पर लव अग्रवाल ने कहा कि यह बहुत ही गैरजिम्मेदाराना समाचार है. यह वायरस जाति, धर्म और समुदाय के आधार पर अपना संक्रमण नहीं फैलाता है.

वंदे भारत मिशन के तहत 4000 भारतीयों को वापस लाया गया

वंदे भारत मिशन के तहत 23 विमानों से 4000 भारतीयों को वापस लाया गया, जबकि पांच लाख प्रवासी मजदूरों को 468 ट्रेन के जरिये उन्हें घर वापस भेजा. कल 101 स्पेशल ट्रेन चलायी गयी. इस बात की जानकारी गृहमंत्रालय की ओर से दी गयी.

कोविड 19 और लॉकडाउन पर चर्चा के लिए पीएम मोदी और मुख्यमंत्रियों के बीच बैठक शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोविड 19 और लॉकडाउन के मुद्दे पर आगे की रणनीति तय करने के लिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात कर रहे हैं. इस बैठक के बाद यह तय होगा कि लॉकडाउन की अवधि और बढ़ायी जायेगी या नहीं. बातचीत की शुरुआत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से हुई है. बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह और निर्मला सीतारमण भी उपस्थित हैं.

झारखंड के लिए मोहाली से रवाना हुई चौथी श्रमिक स्पेशल ट्रेन

प्रवासी मजदूरों को वापस उनके घरों तक पहुंचाने के लिए आज मोहाली से चौथी श्रमिक स्पेशल ट्रेन झारखंड के लिए रवाना हुई. इस ट्रेन में 1216 प्रवासी मजदूर सवार हैं. इस बात की जानकारी मोहाली के जिला जनसंपर्क अधिकारी ने दी.

सीआईएसएफ के तीन जवान संक्रमित

गुजरात में सीआईएसएफ के तीन जवान कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार तीनों जवान अहमदाबाद एयरपोर्ट पर तैनात थे.

कोरोना संदिग्धों के लिए होम आइसोलेशन गाइडलाइन

देश में हल्के और बिना लक्षण वाले मरीजों की बड़ी तादाद को देखते हुए सरकार ने भी अपने नियमों में बदलाव किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब बहुत हल्के या प्री-सिम्टोमैटिक मरीजों के लिए होम आइसोलेशन के नए नियम तय किए हैं. मंत्रालय के मुताबिक़ शुरुआती लक्षणों वाले मरीज़ों का आइसोलेशन 17 दिन बाद ख़त्म किया जाएगा.

वित्त मंत्री की बैठक

आर्थिक हालात के मद्देनजर आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सभी बैंक प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जायेगा. बता दें कि कुछ दिन पहले ही रिजर्व बैंक ने रिवर्स रेपो रेट में कटौती किया था.

MHA ने जारी किया गाइड लाइन्स

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन को लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि राज्य सरकार मजदूरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें. साथ ही मंत्रालय ने कहा कि राज्य में डॉक्टरों, पैरा मेडिकल स्टाफ आदि को नहीं रोका जाये. इसके अलावा एम्बुलेंस और अन्य मेडिकल सेवाओं को पर रोक लगाने वालों पर कार्रवाई करें

 बिहार में आंकड़ा 700 के पार

बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है. राज्य के क्वारेंटिन सेंटर में रह रहे लोग अब कोरोना से संक्रमित पाये जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार अभी तक राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 104 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 705 हो गयी है. इस बात की जानकारी बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दी.

झारखंड में 160 मरीज

झारखंड (Jharkhand) में अब तक कोरोना (Coronavirus) के चार नये मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 160 हो गयी है. हजारीबाग जिले से एक और गिरिडीह जिले से तीन नये केस आये हैं. राज्य के कुल 13 जिले अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

24 घंटे में 4213 नये केस

बीते 24 घंटे में भारत में 4213 नये केस मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में अब कोरोनावायरस के 67152 मरीज हो गये हैं. जबकि मरने वालों की संख्या 2206 पर पहुंच चुकी है. 24 घंटे में 97 लोग दम तोड़ चुके हैं

बिहार में 85 नये केस

24 घंटे में बिहार के विभिन्न जिलों में कुल 85 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोनावायरस में संक्रमितों की कुल संख्या 696 हो गयी है. राज्य के 36 जिले कोरोना से संक्रमित हैं.

आज से मिलेगी टिकट

दिल्ली से 12 तारीख को चलने वाली 15 ट्रेन के लिए आज दोपहर 4 बजे से IRCTC वेबसाइट से टिकट मिलेगी. रेलवे ने 20,000 कोच कोविड-19 केयर सेंटर के लिए रिजर्व कर दिया है. 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेन में भी कोच लगाए गए हैं. इन सबके बाद उपलब्ध कोच से दूसरे मार्गों पर भी ट्रेन चलाना शुरू करेगा.

वंदे भारत मिशन ने पकड़ी रफ्तार, अब अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से 225 लोग भारत एयरलिफ्ट

मध्यप्रदेश में 157 नये केस

मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ती कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या ने बीजेपी नीत शिवराज सरकार की चिंता बढ़ा दी है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3614 हो गयी है. विभाग ने बताया कि रविवार को राज्य में कुल 157 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं.

राजस्थान में मरीजों की संख्या 3800 के पार

राजस्थान में रविवार को कोरोनावायरस से 2 मौतें हुई और 106 नए मामले सामने आये हैं. राजस्थान सरकार के अनुसार राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 3814 हो गयी, जबकि राज्य में अब तक कुल 108 लोगों की मौत हो गयी है. विभाग ने बताया कि अभी सक्रिय मामलों की संख्या 1465 है.

तेलंगाना में अब तक 30 की मौत

रविवार को तेलंगाना में 33 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल मामलों की संख्या 1196 हो गयी है, जिसमें 415 सक्रिय मामले हैं. वहीं 751 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि अब तक वायरस से लोगों की 30 मौत हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version