Coronavirus Outbreak : 24 घंटे में 70 हजार नये केस, देश में मरीजों की संख्या 61 लाख के पार

coronavirus news, unlock 5 guidelines : देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे में 70 हजार नये केस सामने आए हैं. वहीं 700 से आधिक मरीजों की मौत हो चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2020 9:50 AM

coronavirus news : देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बीते 24 घंटे में 70 हजार नये केस सामने आए हैं. वहीं 700 से आधिक मरीजों की मौत हो चुकी है. बता दें कि देश में सितंबर के अंतिम हफ्ते में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार कमी आई है. हालांकि एक्टिव मरीजों की संख्या में जरूर बढ़ोतरी हुई है.

कोरोना के बढ़ते मामले के बीच माना जा रहा है कि देश में आज अनलॉक 5.0 का गाइडलाइन जारी हो. अनलॉक 5.0 के गाइडलाइन में सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति मिल सकती है. वहीं स्कूल को पूर्ण रूप से भी खोलने को लेकर अनलॉक 5.0 में फैसला किया जा सकता है.

वहीं राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस माह अब तक 77 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. ऐसा पहली बार है कि एक महीने से भी कम समय में इतने रोगी स्वस्थ हुए. बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और समय पर संक्रमितों की पहचान से यह मुमकिन हो पाया है.

बिहार में 1150 नये केस- बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान चार और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या सोमवार को 892 तक पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रविवार अपराह्न चार बजे से सोमवार को चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,150 नये मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अबतक इस रोग से संक्रमित मामले बढ़कर 1,80,032 हो गये हैं.

बात झारखंड की करें तो झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 974 नये संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है, जिसमें पू सिंहभूम में सबसे ज्यादा 226 संक्रमित मिले हैं. इसके बाद रांची में 214, बाेकारो में 73, गढ़वा में 55, देवघर में 45, धनबाद में 42, प सिंहभूम में 37, सरायकेला मेें 35, गोड्डा में 35, पलामू में 32, कोडरमा में 31, लोहरदगा में 28, जामताड़ा मेें 27, हजारीबाग में 17, गुमला में 15, सिमडेगा में 15, रामगढ़ में 14, दुमका मेे 10, गिरिडीह में नौ, खूंटी में सात, साहेबगंज में छह व लातेहार में एक नये संक्रमित मिले हैं.

Also Read: Corona vaccine: देश में कोविड-19 वैक्‍सीन पोर्टल हुआ लांच, कौन से टीके का ट्रायल कहां तक पहुंचा मिलेगा हर अपडेट

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version