Coronavirus Update: कोरोना के नये वैरिएंट BF7 से दहशत, पीएम मोदी करेंगे उच्चस्तरीय बैठक

पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक के साथ-साथ महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक और यूपी सरकार भी कोरोना को लेकर एक आपात बैठक करने वाली है. चीन में कोरोना के नये वैरिएंट ने भारी तबाही मचा रखी है. कोरोना से मरने वालों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है, तो संक्रमण के मामलों से अस्पताल में जगह की कमी हो गयी है.

By ArbindKumar Mishra | December 22, 2022 11:21 AM

जापान, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, चीन और अमेरिका में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बाद भारत में भी खतरे की घंटी बजने लगी है. इधर कोरोना के नये वैरिएंट से निपटने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अलर्ट मोड में आ गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को हाई लेवल बैठक की थी और लोगों को कोरोना गाइडलाइन पालन करने का सुझाव दिया था. अब खबर आ रही है कि पीएम मोदी दोपहर में कोरोना को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग करने वाले हैं.

कोरोना की समीक्षा करेंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी आज दोपहर एक उच्च स्तरीय बैठक में. जिसमें COVID19 से संबंधित स्थिति और देश में संबंधित पहलुओं की समीक्षा करेंगे.

इन राज्यों में भी आपात बैठक करेगी सरकार

पीएम नरेंद्र मोदी की बैठक के साथ-साथ महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक और यूपी सरकार भी कोरोना को लेकर एक आपात बैठक करने वाली है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार कोविड-19 की स्थिति पर नजर रख रही है और मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को नमूनों का जीनोम सीक्वेंसिंग सुनिश्चित करने और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक अन्य कदम उठाने का निर्देश दिया है.

Also Read: Coronavirus BF 7 Variant: क्या है कोरोना का BF 7 वेरिएंट? जानिये इसके लक्ष्ण, कितना डरने की है जरूरत

चीन में कोरोना के नये वैरिएंट से तबाही

चीन में कोरोना के नये वैरिएंट बीएफ 7 ने भारी तबाही मचा रखी है. कोरोना से मरने वालों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है, तो दूसरी ओर संक्रमण के मामलों से अस्पताल में जगह की कमी हो गयी है.

कोरोना के बढ़ते मामलों से डब्ल्यूएचओ भी चिंतित

चीन सहित कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों से विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) भी चिंतित है. महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस ने कहा कि चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की खबरों को लेकर बेहद चिंतित हैं, क्योंकि देश ने अपनी ‘शून्य कोविड’ नीति को मोटे तौर पर छोड़ दिया है, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version