Coronavirus New Strain : ब्रिटेन से लौटी महिला में कोरोना का नया स्ट्रेन, ट्रेन में सफर कर दिल्ली से पहुंची आंध्रप्रदेश

Coronavirus New Strain, Britain, Andhra Pradesh, mutant virus symtomos, mutant virus uk देश में लगातार कोरोना के नये मामलें कम आ रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बड़ी राहत मिली है. लेकिन ब्रिटेन में फैले कोरोना के नये स्ट्रेन का भारत में भी इंट्री करने से एक बार फिर दहशत का माहौल देखा जा रहा है. अब तक देश में 6 लोगों में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है. जिसमें तीन बेंगलुरु, 2 हैदराबाद और एक पुणे में मामला सामने आया है. अब खबर आ रही है कि ब्रिटेन से लौटी महिला जिसमें कोरोना के नये स्ट्रेन पाये गये हैं, वो चुपके से भागकर ट्रेन में सफर कर दिल्ली से आंध्रप्रदेश पहुंची है. इस खबर के आने के बाद चिंता बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2020 8:02 PM

देश में लगातार कोरोना के नये मामलें कम आ रहे हैं, जिससे कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में बड़ी राहत मिली है. लेकिन ब्रिटेन में फैले कोरोना के नये स्ट्रेन का भारत में भी इंट्री करने से एक बार फिर दहशत का माहौल देखा जा रहा है. अब तक देश में 6 लोगों में कोरोना का नया स्ट्रेन पाया गया है. जिसमें तीन बेंगलुरु, 2 हैदराबाद और एक पुणे में मामला सामने आया है. अब खबर आ रही है कि ब्रिटेन से लौटी महिला जिसमें कोरोना के नये स्ट्रेन पाये गये हैं, वो चुपके से भागकर ट्रेन में सफर कर दिल्ली से आंध्रप्रदेश पहुंची है. इस खबर के आने के बाद चिंता बढ़ गयी है.

महिला आंध्रप्रदेश की राजामहेंद्रवरम की रहने वाली है. 47 वर्षीय महिला में नये प्रकार के कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उसे दिल्ली में कारेंटिन पर रखा गया था, लेकिन मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार वो चुपके से कोरेंटिन सेंटर से निकलकर आंध्रप्रदेश पहुंच गयी. इधर राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि प्रदेश में नये वायरस का संक्रमण नहीं फैला है.

राज्य के स्वास्थ्य आयुक्त कतमनेनी भास्कर ने हैदराबाद के कोशिकीय एवं आणविक जीवविज्ञान केंद्र (सीसीएमबी) की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि ब्रिटेन से लौटे 12 यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी और इनमें से केवल महिला ही नये प्रकार के वायरस से संक्रमित पायी गयी है.

भास्कर ने कहा, महिला के बेटे में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई जबकि महिला के संपर्क में आया एक व्यक्ति भी संक्रमण नहीं मिला है. उन्होंने कहा, राज्य में नये प्रकार के कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं फैला है. हम लगातार हालात की निगरानी कर रहे हैं और घबराने की बात नहीं है. मैं लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करता हूं.

Also Read: सार्स कोविड-2 के जीनोम अनुक्रमण का पता लगाने और नियंत्रण व बचाव को लेकर भारत की सक्रिय रणनीति तैयार

भास्कर ने कहा कि हालिया दिनों में ब्रिटेन से 1432 लोग राज्य आये थे और उनमें से 1406 का पता लगा लिया गया है. उन्होंने कहा, हमने सभी नमूनों को जीनोम जांच के लिए हैदरबाद में सीसीएमबी के पास भेज दिया है. हमें 23 नमूनों के नतीजों का इंतजार है.

Posted By – Arbind kumar mishra

Next Article

Exit mobile version