‘Tika Utsav’ : ‘टीका उत्सव’ शुरू, पीएम मोदी ने लोगों से की ये खास अपील

'Tika Utsav' Begins : देश में टीका उत्सव शुरू हो गया है जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से खास अपील की है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि आज से हम सभी, देशभर में टीका उत्सव की शुरुआत कर रहे हैं. कोरोना के खिलाफ लड़ाई के इस चरण में देशवासियों से मेरे चार आग्रह हैं. इन चार आग्रह का उल्लेख उन्होंने अपने ब्लॉग में किया है. narendra modi,pm modi,tika utsav,vaccination drive

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2021 11:33 AM
  • जो लोग कम पढ़े-लिखे हैं, बुजुर्ग हैं, जो स्वयं जाकर टीका नहीं लगवा सकते, उनकी मदद करें : पीएम मोदी

  • जिन लोगों के पास उतने साधन नहीं हैं, जिन्हें जानकारी भी कम है, उनकी कोरोना के इलाज में सहायता करें: पीएम मोदी

  • मैं स्वयं भी मास्क पहनूं और इस तरह स्वयं को भी सेव करूं और दूसरों को भी सेव करूं, इस पर बल देना है: पीएम मोदी

‘Tika Utsav’ Begins : देश में टीका उत्सव शुरू हो गया है जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से खास अपील की है. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि आज से हम सभी, देशभर में टीका उत्सव की शुरुआत कर रहे हैं. कोरोना के खिलाफ लड़ाई के इस चरण में देशवासियों से मेरे चार आग्रह हैं. इन चार आग्रह का उल्लेख उन्होंने अपने ब्लॉग में किया है.

प्रधानमंत्री ने अपने ब्लॉग में लिखा कि आज यानी 11 अप्रैल ज्योतिबा फुले जयंती से हम देशवासी ‘टीका उत्सव’ की शुरुआत करने का काम कर रहे हैं. ये ‘टीका उत्सव’ 14 अप्रैल यानि बाबा साहेब आंबेडकर जयंती तक जारी रहेगा. उन्होंने आगे लिखा कि ये उत्सव, एक प्रकार से कोरोना के खिलाफ दूसरी बड़ी जंग की शुरुआत है. इसमें हमें Personal Hygiene के साथ ही Social Hygiene पर विशेष बल देने की जरूरत है.

पीएम मोदी ने अपने ब्लॉग में चार खास बातों का जिक्र किया है. आइए उन चार बातों पर हम नजर दौडाते हैं….

1. Each One- Vaccinate One, इसका मतलब है कि जो लोग कम पढ़े-लिखे हैं, बुजुर्ग हैं, जो स्वयं जाकर टीका नहीं लगवा सकते, उनकी मदद करें.

2. Each One- Treat One, इसका मतलब है कि जिन लोगों के पास उतने साधन नहीं हैं, जिन्हें जानकारी भी कम है, उनकी कोरोना के इलाज में सहायता करें.

3. Each One- Save One, इसका मतलब है कि मैं स्वयं भी मास्क पहनूं और इस तरह स्वयं को भी Save करूं और दूसरों को भी Save करूं, इस पर बल देना है.

4. किसी को कोरोना होने की स्थिति में, ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’ बनाने का नेतृत्व समाज के लोगों को करने की जरूरत है. जहां पर एक भी कोरोना का पॉजिटिव केस आया है, वहां परिवार के लोग, समाज के लोग ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’ बनाने का काम करें.

Also Read: Coronavirus/Lockdown Live Updates : देश में ‘टीका उत्सव’ शुरू, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,52,879 नए मामले, 839 मौत

आगे प्रधानमंत्री ने अपने ब्लॉग में लिखा कि भारत जैसे सघन जनसंख्या वाले हमारे देश में कोरोना के खिलाफ लड़ाई का एक महत्वपूर्ण तरीका ‘माइक्रो कन्टेनमेंट जोन’ भी है. उन्होंने लिखा कि एक भी पॉजिटिव केस आने पर हम सभी का जागरूक रहना, बाकी लोगों की भी टेस्टिंग कराना बहुत जरूरी है. इसके साथ ही जो टीका लगवाने का अधिकारी है, उसे टीका लगे, इसका पूरा प्रयास समाज को भी करना है और प्रशासन को भी.

आगे पीएम मोदी ने कहा कि एक भी वैक्सीन का नुकसान ना हो, हमें ये सुनिश्चित करना है. हमें जीरो वैक्सीन वेस्ट की तरफ बढ़ना है. इस दौरान हमें देश की वैक्सीनेशन क्षमता के ऑप्टिमम यूटिलाइजेशन की ओर बढ़ना है. ये भी हमारी कपैसिटी बढ़ाने का ही एक साधन है. अंत में प्रधानमंत्री ने दोहराया याद रखिए- दवाई भी, कड़ाई भी…

Posted by : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version