भारत में कोरोना के खिलाफ जंग में महाराष्ट्र, केरल समेत इन पांच राज्यों ने बढ़ायी टेंशन, जानिए अब तक के ताजा अपडेट्स

Coronavirus India Latest News Today भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 26,382 नये मामले सामने आये है. इसके साथ ही अब तक देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 99,32,547 हो गयी है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना से संक्रमित 387 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,44,096 हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2020 10:57 AM

Coronavirus India Latest News Today भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 26,382 नये मामले सामने आये है. इसके साथ ही अब तक देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 99,32,547 हो गयी है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना से संक्रमित 387 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,44,096 हो गयी है.

जबकि, देश में कोरोना वायरस के कुल सक्रिय मामले 3,32,002 हैं. साथ ही पिछले 24 घंटों में 33,813 लोगों के डिस्चार्ज होने के बाद ठीक होकर अपने घर जाने वाले मरीजों की संख्या 94,56,449 हो गयी है.

इन सबके बीच, समाचार एजेंसी एएनआई ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के हवाले से जानकारी देते हुए बताया है कि देश में कोविड-19 के कुल एक्टिव मामलों में से 56 फीसदी मामले उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, केरल और महाराष्ट्र से हैं.

इन पांचों राज्यों में सबसे टॉप पर महाराष्ट्र है, जहां कोरोना वायरस के 21.62 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं. इसके बाद केरल में 17.01 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 6.29 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 5.58 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 5.57 प्रतिशत ऐक्टिव मामले हैं.

गौर हो कि इससे पहले देश में करीब पांच महीने बाद मंगलवार को कोविड-19 के 23 हजार से कम नये मामले सामने आए थे. जो कि राहत भरी खबर थी. वहीं, मरीजों के ठीक होने की दर भी 95 प्रतिशत से अधिक हो गयी है. यह दर विश्व में सबसे अधिक संक्रमण वाले देशों में सर्वाधिक है.

Also Read: Corona Vaccine : कोरोना वैक्सीन के नाम पर हो रही ठगी, ऑनलाइन बुक करने से पहले हो जाएं सावधान

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version