Coronavirus: अब भी डरा रही है कोरोना की रफ्तार, दिल्ली-मुंबई समेत देश में 20 हजार से ज्यादा नये मामले

Coronavirus in India: देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,46,323 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,297 की बढ़ोतरी हुई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.47 प्रतिशत है.

By Agency | July 28, 2022 9:56 PM

Coronavirus in India: देश में कोरोना (Covid 19) की रफ्तार में कमी नहीं आई है. राजधानी दिल्ली में दिल्ली में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in Delhi) दर 6.56 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Case in Delhi) के 1,128 नए मामले आए. हालांकि राहत की बात है कि बीते 24 घंटों में कोरोना से किसी की जान नहीं गई है.

महाराष्ट्र में कोरोना के 2,203 नये मामले: गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2,203 नये मामले सामने आये, जबकि कोरोना से तीन संक्रमितों की मौत हुआ.  स्वास्थ्य विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, संक्रमण के कुल 2,203 नये मामलों में पुणे क्षेत्र से 732, मुंबई क्षेत्र से 518 और नागपुर क्षेत्र से 376 मामले शामिल हैं. इसमें कहा गया है कि मुंबई, कोल्हापुर और अकोला क्षेत्रों में एक-एक संक्रमितों की मौत हो गई.

देश में कोरोना वायरस से 44 और लोगों की मौत: भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 20,557 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,39,59,321 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,46,323 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरूवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 44 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,211 हो गई.

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,46,323 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,297 की बढ़ोतरी हुई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.47 प्रतिशत है.  वहीं, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 203.21 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

Next Article

Exit mobile version