Coronavirus: भारत में एक दिन में 5 फीसदी बढ़े कोरोना वायरस के मामले, बीते 24 घंटे में 2828 नए संक्रमित

Coronavirus in India: भारत में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है. बीते एक दिन में संक्रमितों की संख्या 5 फीसदी बढ़ी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,828 नए मामले सामने आए. जबकि कोरोना से 14 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कोविड से जीतकर 2,035 मरीजो अपने घरों को लौट गए हैं.

By Agency | May 29, 2022 10:39 AM

Coronavirus in India: देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,828 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,31,53,043 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 17,087 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 14 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,24,586 हो गई है.

दैनिक संक्रमण दर 0.60 फीसदी: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का 0.04 फीसदी है, जबकि संक्रमण से मुक्त होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.74 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 779 की वृद्धि हुई है. मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.60 फीसदी, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.56 प्रतिशत है. देश में अब तक 4,26,11,370 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 फीसदी है.

193.28 करोड़ से ज्यादा दिए गए टीके: आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में अब तक टीके की 193.28 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.

Next Article

Exit mobile version