भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन 2 जनवरी को, स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक में लिया गया फैसला

Coronavirus Vaccine Update कोरोना वैक्सीन के न्यू स्ट्रेन को लेकर दुनियाभर के लोगों के बीच फैल रहे दहशत के बीच भारत में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ दो लाख के पार पहुंच गया है. इस बीच भारत में कोरोना वैक्सीन के जल्द उपलब्ध होने की संभावनाओं के बीच सरकार ने गुरुवार को कहा है कि पूरे भारत में दो जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक में इसका फैसला किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2020 4:15 PM

Coronavirus Vaccine Update कोरोना वैक्सीन के न्यू स्ट्रेन को लेकर दुनियाभर के लोगों के बीच फैल रहे दहशत के बीच भारत में भी कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ दो लाख के पार पहुंच गया है. इस बीच भारत में कोरोना वैक्सीन के जल्द उपलब्ध होने की संभावनाओं के बीच सरकार ने गुरुवार को कहा है कि पूरे भारत में दो जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक में इसका फैसला किया गया.

कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन कम से कम 3 सेशन साइटों में सभी राज्य की राजधानियों में आयोजित करने का प्रस्ताव है. वहीं, कुछ राज्यों में ऐसे जिले भी शामिल होंगे जो दूर दराज इलाके में हैं. जानकारी के मुताबिक, सभी राज्यों में होनेवाले ड्राई रन 20 दिसंबर 2020 को मंत्रालय द्वारा जारी ऑपरेशनल गाइडलाइन के अनुसार होगी. हर तीन सेशन साइट के लिए संबंधित चिकित्सा अधिकारी प्रभारी यानी चीफ मेडिकल ऑफिसर 25 परीक्षण लाभार्थियों (Health Care Workers) की पहचान करेंगे.

इसी कड़ी में देश के राज्यों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए गया है कि इन लाभार्थियों का डेटा को-विन में अपलोड किया गया है. ये लाभार्थी ड्राई रन के लिए सेशन साइट पर भी उपलब्ध होंगे. स्टेट्स और यूटी हेल्थ केयर वर्कर लाभार्थियों के डेटा को अपलोड करने सहित को विन एप्लीकेशन पर बनाए जाने वाले सुविधाओं और उपयोगकर्ताओं को तैयार करेंगे.

गौर हो कि इससे पहले चार राज्यों पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात में ये ड्राई रन हुआ था. इन राज्यों के दो जिलों में पांच जगहों पर यह ड्राई रन किया गया था. ड्राई रन का मकसद वैक्सिनेशन से पहले सारी तैयारियों का जायजा लेने और कोई कमी हो तो उसमें सुधार करना है.

Also Read: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- केंद्र ने माफ किए 23 खरब रुपये का कर्ज, 11 करोड़ परिवारों को मिलते 20-20 हजार

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version