एक्शन में मोहन यादव सरकार, इंदौर के अपर आयुक्त पर कार्रवाई, दूषित पानी को लेकर कारण बताओ नोटिस
Contaminated Water Tragedy: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर में दूषित पेयजल से उल्टी-दस्त और मौत मामले में एक्शन में आ गए हैं. उन्होंने शुक्रवार को नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही एक अपर आयुक्त का शहर से तत्काल प्रभाव से तबादला किए जाने का निर्देश दिया. दूषित पानी से मौत मामले में कांग्रेस ने केंद्र और राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला है.
Contaminated Water Tragedy: इंदौर में दूषित पानी के कारण हुई त्रासदी को लेकर प्रदेश की मोहन यादव सरकार एक्शन मोड में आ गई है. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर नगर निगम के आयुक्त और अपर आयुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्होंने अपर आयुक्त को तत्काल शहर से हटाने और प्रभारी अधीक्षण अभियंता से जल वितरण कार्य विभाग का प्रभार वापस लेने के निर्देश भी दिया है. सीएम यादव ने बताया कि उन्होंने नगर निगम में आवश्यक नियुक्तियां तत्काल किए जाने के निर्देश भी दिए हैं. इसके अलावा मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ दूषित पेयजल मामले में राज्य सरकार की कार्रवाई की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
एक्शन में सीएम मोहन यादव
सीएम मोहन यादव ने कहा कि बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव की प्रस्तुत रिपोर्ट पर भी चर्चा की गई. मुख्यमंत्री ने बताया- इंदौर में दूषित पेयजल प्रदाय से हुई दुखद घटना के संबंध में जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उपरांत हम राज्य के अन्य स्थानों के लिए भी सुधारात्मक कदम उठा रहे हैं. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्यक्रम बनाने के निर्देश दिए गए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों पर इंदौर नगर निगम के एक जोनल अधिकारी और एक सहायक अभियंता को तत्काल प्रभाव से पहले ही निलंबित कर दिया गया है और एक प्रभारी उप अभियंता की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं.
कांग्रेस ने बोला प्रदेश सरकार पर हमला
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इंदौर में दूषित पानी के कारण कई लोगों की मौत को लेकर शुक्रवार को आरोप लगाया कि बीजेपी शासित मध्य प्रदेश कुप्राशन का केंद्र बन चुका है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों की मौत पर हमेशा की तरह खामोश हैं. राहुल गांधी ने यह भी दावा किया कि जीवन के अधिकार की ‘हत्या’ के लिए बीजेपी का ‘डबल इंजन’ जिम्मेदार है. सोशल मीडिया एक्स पर अपने एक पोस्ट में राहुल गांधी ने कहा- इंदौर में पानी नहीं, जहर बंटा और प्रशासन कुंभकर्णी नींद में रहा. घर-घर मातम है, गरीब बेबस हैं और ऊपर से भाजपा नेताओं के अहंकारी बयान. जिनके घरों में चूल्हा बुझा है, उन्हें सांत्वना चाहिए थी; सरकार ने घमंड परोस दिया. उन्होंने सवाल किया कि लोगों ने बार-बार गंदे, बदबूदार पानी की शिकायत की तो फिर सुनवाई क्यों नहीं हुई?
मध्य प्रदेश बन गया है कुप्रशासन का केंद्र- राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश अब कुप्रशासन का केंद्र बन गया है- कहीं खांसी की सिरप से मौतें हो रही है तो कहीं सरकारी अस्पताल में बच्चों की जान लेने वाले चूहे दौड़ रहे हैं. अब सीवर मिला पानी पीकर लोगों की जान जा रही है. उन्होंने कहा कि जब-जब गरीब मरते हैं, मोदी जी हमेशा की तरह खामोश रहते हैं. वहीं, इंदौर जल प्रदूषण मुद्दे पर नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा- वहां के लोग 2 साल से पानी दूषित होने की शिकायत कर रहे थे, लोगों ने लिखित शिकायत किया लेकिन किसी की आंखें नहीं खुली. प्रधानमंत्री विकसित भारत का दावा करते हैं और दूसरी तरफ जहरीले पानी और जहरीली हवा से लोगों की मृत्यु हो रही है.
दूषित पानी पीने से कई लोगों की मौत
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें शहर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से फैले उल्टी-दस्त के प्रकोप से 10 लोगों की मौत की जानकारी मिली है. वहीं स्थानीय नागरिकों ने दूषित पानी के कारण छह माह के बच्चे समेत 14 लोगों के दम तोड़ने का दावा किया है. हालांकि इस दावे की स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि नहीं की है. वहीं, जिलाधिकारी शिवम वर्मा ने इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी के मामले पर कहा कि अभी तक 5 मृत्यु हुई है. कल तक 201 लोग भर्ती थे आज 9 और लोग भर्ती हुए हैं और ये संख्या बढ़कर 210 हो गई है. उन्होंने कहा कि टीम डोर टू डोर सर्वे कर रही है. जहां-जहां केस हुआ है वहां के आसपास जांच हो रही है.
