7 सितंबर से 3500 किलोमीटर लंबी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा शुरू करेगी कांग्रेस, जयराम रमेश ने कही ये बात

80 साल पहले आज ही के दिन, महात्मा गांधी के नेतृत्व और प्रेरणा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन शुरू किया था, जिसने पांच साल बाद हमारे देश को आजादी दिलायी. आज कांग्रेस 7 सितंबर, 2022 से अपनी कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो’ यात्रा शुरू करने की घोषणा करती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2022 3:36 PM

कांग्रेस पार्टी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा (Bharat Jodo Yatra) गांधी जयंती (2 अक्टूबर) से नहीं, 7 सितंबर से शुरू होगी. कांग्रेस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कहा गया कि पार्टी की प्रस्तावित ‘भारत जोड़ो’ यात्रा अब 7 सितंबर से शुरू होगी. यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर कश्मीर में समाप्त होगी. पार्टी ने उदयपुर संकल्प शिविर में दो अक्टूबर से यह यात्रा निकालने का फैसला किया था.

जयराम रमेश ने जारी किया बयान

कुछ सप्ताह पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक में यह राय बनी थी कि देश की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए यात्रा तय तिथि से पहले निकाली जाये. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक बयान में कहा, ‘80 साल पहले आज ही के दिन, महात्मा गांधी के नेतृत्व और प्रेरणा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन शुरू किया था, जिसने पांच साल बाद हमारे देश को आजादी दिलायी. आज कांग्रेस 7 सितंबर, 2022 से अपनी कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो’ यात्रा शुरू करने की घोषणा करती है.’

Also Read: जयराम रमेश का BJP पर वार, कहा-हम कर रहे भारत जोड़ो की बात, PM ‘राहुल गांधी’ तोड़ो के षड़यंत्र में लगे हैं

150 दिन में संपन्न होगी 3500 किलोमीटर की यात्रा

उन्होंने बताया, ‘यह पदयात्रा 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों से होकर निकलेगी. 3,500 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यह पदयात्रा लगभग 150 दिनों में संपन्न होगी. राहुल गांधी सहित पार्टी के नेतागण और कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे.’ रमेश ने कहा, ‘कांग्रेस उन सभी से इस ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में शामिल होने की अपील करती है, जो भय, कट्टरता और पूर्वाग्रह की राजनीति तथा आजीविका विनाशक आर्थिक नीति, बढ़ती बेरोजगारी और पैर पसारती असमानताओं की परिस्थितियों को बदलने का विकल्प प्रदान करने के इस विशाल राष्ट्रीय प्रयास का हिस्सा बनना चाहते हैं.’

Also Read: भारत जोड़ो अभियान: कांग्रेस की गौरव यात्रा आज से, प्रदेश प्रभारी होंगे शामिल

Next Article

Exit mobile version